Advertisment

Moradabad news: मुरादाबाद में पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर तैयार हो रही रणनीति: 25 नवंबर को दिल्ली में महारैली

Moradabad news: मुरादाबाद में पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर जिला चिकित्सालय में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में मंडल स्तर के पदाधिकारियों ने बढ़ - चढ़ कर हिस्सा लिया

author-image
Abdul Wajid
वाईबीएन

Photograph: (moradabad)

मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता l  मुरादाबाद में पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर जिला चिकित्सालय में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में मंडल स्तर के पदाधिकारियों ने बढ़चढकर हिस्सा लिया। बैठक की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष रजनीश कुमार ने की, बैठक में बताया गया कि 25 नवंबर को दिल्ली में एक बड़ी महारैली होने जा रही है।

पुरानी पेंशन हमारा हक है इसके लिए हम संघर्ष कर रहे हैं

इस महारैली में देशभर के शिक्षक और कर्मचारी शामिल होंगे। वे पुरानी पेंशन की बहाली की मांग कर रहे हैं। प्रदेश उपाध्यक्ष चंद्रहास सिंह ने बताया कि पुरानी पेंशन हमारा हक है। इसके लिए हम संघर्ष कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि, हमें एकजुट होकर लड़ना होगा, तभी हमें सफलता मिलेगी। उन्होंने कहा कि, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी संघ और राजकीय नर्स संघ ने भी इस आंदोलन का समर्थन किया है l 

मुरादाबाद से भी बड़ी संख्या में लोग इस महारैली में शामिल होंगे

मुरादाबाद से भी बड़ी संख्या में लोग इस महारैली में शामिल होंगे। इसका अलावा बैठक में कई जिलों के पदाधिकारी मौजूद थे, जिन्होंने पुरानी पेंशन बहाली के लिए अपना समर्थन दिया, प्रमुख मांगें पुरानी पेंशन की बहाली, टीईटी अनिवार्यता का विरोध, एनपीएस-यूपीएस और निजीकरण का विरोध, जैसी मांगे शामिल हैं। 

कार्यक्रम में प्रमुख वक्ता प्रदेश उपाध्यक्ष चंद्रहास सिंह, मंडल अध्यक्ष रजनीश कुमार, मंडल मंत्री शिव शंकर यादव, समर्थन चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी संघ, राजकीय नर्स संघ, मंडलीय हाईवे परीक्षण मोहम्मद उमर, संभल जिला अध्यक्ष प्रहलाद यादव, बिजनौर जिला अध्यक्ष मिलित गहलोत, अमरोहा महिला विंग जिला अध्यक्ष पूनम रानी शर्मा, रामपुर जिला अध्यक्ष दिगपाल सिंह, मुरादाबाद राजकीय नर्सस संघ की जिला अध्यक्ष पूनम मैसी, मंत्री प्रतिमा शर्मा, जिला संरक्षक अमित कुमार, ज्ञानेंद्र कुमार, सिकन्दर खान, विपिन कुमार, रितेश चौधरी आदि मौजूद रहे।

Advertisment

यह भी पढ़ें: मुरादाबाद सीजेएम कोर्ट में अधिवक्ता के साथ मारपीट: जमानत कराने आए आरोपियों ने अधिवक्ता पर हमला किया

यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में विवाहिता पर जुल्म: पति ने तीन तलाक दिया, तीन तीन दिन तक भूखा रखा

यह भी पढ़ें: जिलाधिकारी की अध्यक्षता में तहसील कांठ में आयोजित हुआ सम्पूर्ण समाधान दिवस

Advertisment

यह भी पढ़ें: ठाकुरद्वारा में डॉक्टरों की लापरवाही से जच्चा की मौत मासूम ने जन्म लेते ही खो दी मां अस्पताल में हंगामा

Advertisment
Advertisment