/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/05/hgftjh-2025-10-05-18-28-33.jpg)
Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता l मुरादाबाद के महमूदपुर माफी में स्वास्थ्य विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अब्दुल सलाम हेल्थ केयर की अवैध ओटी को सील कर दिया। डिप्टी सीएमओ डॉ. संजीव बेलवाल के नेतृत्व में टीम ने अस्पताल का निरीक्षण किया और सुरक्षा मानकों की अनदेखी पाए जाने पर ओटी को सील कर दिया।
अस्पताल में बिना सही डॉक्टरों और स्टाफ के ऑपरेशन किए जा रहे थे
अब्दुल सलाम हेल्थ केयर में बिना मानक पूरे किए और अवैध तरीके से ऑपरेशन थिएटर संचालित किया जा रहा था l स्थानीय लोगों ने शिकायत की थी कि अस्पताल में बिना सही डॉक्टरों और स्टाफ के ऑपरेशन किए जा रहे थे।
डॉ. बेलवाल ने कहा कि बिना लाइसेंस और मानक पूरे किए अस्पताल चलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। स्वास्थ्य विभाग आगे भी अस्पतालों की जांच करेगा और गड़बड़ी पाए जाने पर कार्रवाई करेगा।
इस कार्रवाई से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है और अन्य प्राइवेट अस्पतालों में भी खौफ फैल गया है। स्वास्थ्य विभाग की इस कार्रवाई से मरीजों को सुरक्षित स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने में मदद मिलेगी।
मुरादाबाद में स्वास्थ्य विभाग ने हाल ही में कई अस्पतालों पर छापेमारी की है और कमियां पाए जाने पर कार्रवाई की है।
यह भी पढ़ें: मुरादाबाद सीजेएम कोर्ट में अधिवक्ता के साथ मारपीट: जमानत कराने आए आरोपियों ने अधिवक्ता पर हमला किया
यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में विवाहिता पर जुल्म: पति ने तीन तलाक दिया, तीन तीन दिन तक भूखा रखा
यह भी पढ़ें: जिलाधिकारी की अध्यक्षता में तहसील कांठ में आयोजित हुआ सम्पूर्ण समाधान दिवस
यह भी पढ़ें: ठाकुरद्वारा में डॉक्टरों की लापरवाही से जच्चा की मौत मासूम ने जन्म लेते ही खो दी मां अस्पताल में हंगामा