/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/05/image-2025-10-05-20-53-40.jpeg)
आरोपी रोहित और अविनाश जोशी Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता l मुरादाबाद पुलिस ने बजरंग दल कार्यकर्ता शोभित ठाकुर की हत्या में शामिल 4 आरोपियों को एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार किया है। इन चारों आरोपियों को पैर में गोली लगी है, जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शोभित ठाकुर की हत्या को लेकर बजरंग दल कार्यकर्ताओं में जबरदस्त आक्रोश था। घटना के बाद आक्रोशित बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने कटघर थाने का घेराव करके नारेबाजी भी की थी।
पिता ने व्यक्त की संतुष्टि
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/05/image-2025-10-05-14-25-24.jpeg)
इकलौते बेटे की हत्या के बाद शोभित ठाकुर के पिता घनश्याम ठाकुर ने कहा था कि उन्हें एसएसपी साहब पर भरोसा है, और अब हत्यारोपियों के एनकाउंटर के बाद उन्होंने कहा कि एसएसपी साहब ने जो कहा वो कर दिखाया। पुलिस की कार्रवाई से वो संतुष्ट हैं और चाहते हैं कि आरोपियों को जल्द से जल्द कठोर से कठोर सजा मिले।
पुलिस ने दो अलग अलग एनकाउंटर में किए आरोपी गिरफ्तार
शोभित ठाकुर के हत्यारोपियों को अरेस्ट करने के लिए पुलिस ने 15 घंटे के भीतर दो एनकाउंटर किए हैं। सुबह चार बजे पहले एनकाउंटर में जतिन उर्फ लाला और अक्कू शर्मा को गिरफ्तार किया गया, जबकि शाम सात बजे दूसरे एनकाउंटर में रोहित और अविनाश जोशी को गिरफ्तार किया गया। सभी आरोपियों पर 25-25 हजार का इनाम घोषित किया गया था l
पुलिस ने आरोपियों के पास से दो तमंचे, कारतूस और घटना में इस्तेमाल की गई बिना नंबर प्लेट मोटरसाइकिल बरामद की है। पुलिस आगे की जांच में जुटी हुई है l
यह भी पढ़ें: मुरादाबाद सीजेएम कोर्ट में अधिवक्ता के साथ मारपीट: जमानत कराने आए आरोपियों ने अधिवक्ता पर हमला किया
यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में विवाहिता पर जुल्म: पति ने तीन तलाक दिया, तीन तीन दिन तक भूखा रखा
यह भी पढ़ें: जिलाधिकारी की अध्यक्षता में तहसील कांठ में आयोजित हुआ सम्पूर्ण समाधान दिवस
यह भी पढ़ें: ठाकुरद्वारा में डॉक्टरों की लापरवाही से जच्चा की मौत मासूम ने जन्म लेते ही खो दी मां अस्पताल में हंगामा