/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/05/thana-katghar-2025-10-05-18-49-03.jpg)
Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता l मुरादाबाद के थाना कटघर पुलिस ने गश्त और चेकिंग के दौरान एक आरोपी को अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान रंजीत पुत्र लखपत निवासी मुरादाबाद के कटघर थाना क्षेत्र के हड्डी मिल सीतापुरी के रूप में हुई है। उसके कब्जे से 1160 ग्राम अवैध चरस बरामद की गई है।
आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुरादाबाद के निर्देश पर अपराध और अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई है। थाना कटघर पुलिस द्वारा की गई इस कार्रवाई में आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।
इस मामले में आगे की विधिक कार्रवाई चल रही है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर उसके नेटवर्क के बारे में जानकारी जुटाने की कोशिश कर रही है।
यह भी पढ़ें: मुरादाबाद सीजेएम कोर्ट में अधिवक्ता के साथ मारपीट: जमानत कराने आए आरोपियों ने अधिवक्ता पर हमला किया
यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में विवाहिता पर जुल्म: पति ने तीन तलाक दिया, तीन तीन दिन तक भूखा रखा
यह भी पढ़ें: जिलाधिकारी की अध्यक्षता में तहसील कांठ में आयोजित हुआ सम्पूर्ण समाधान दिवस
यह भी पढ़ें: ठाकुरद्वारा में डॉक्टरों की लापरवाही से जच्चा की मौत मासूम ने जन्म लेते ही खो दी मां अस्पताल में हंगामा