Advertisment

Moradabad: मुरादाबाद में 12 साल के बच्चे ने किया सुसाइड

Moradabad: मां ने उसे डांटा था। इसके बाद घर में बंद कर काम पर चली गई थीं। रात में काम से लौटीं। घर का दरवाजा खोला तो बेटा फंदे पर लटका मिला।

author-image
Abdul Wajid
वाईबीएन

Photograph: (moradabad)

मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता  मुरादाबाद में 12 साल के बच्चे ने सुसाइड कर लिया। मां ने उसे डांटा था। इसके बाद घर में बंद कर काम पर चली गई थीं। रात में काम से लौटीं। घर का दरवाजा खोला तो बेटा फंदे पर लटका मिला। यह देखकर महिला चीखने-चिल्लाने लगी। चीखें सुनकर मकान मालिक और आसपास के लोग पहुंचे। मकान मालिक ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव को फंदे से उतारा। 

माँ के डाटने पर उठाया घातक कदम 

मामला मुरादाबाद के सदर कोतवाली क्षेत्र की है।महिला निशा ने बताया, बेटा गली में शरारत करता था। इसलिए उसे डांटा था। काम पर जाते वक्त कमरे का दरवाजा बाहर से बंद कर दिया था, ताकि वो शरारत करने के लिए गली में न जाने पाए।निशा अपने इकलौते बेटे कृष्णा (12) के साथ मानपुर मोहल्ले में किराये पर रहती थी। कृष्णा हिंदू मॉडल कॉलेज में कक्षा 6 में पढ़ता था। वह पढ़ने-लिखने में होशियार था।

काम से लौटी माँ तो फंदे पर लटका मिला 

मां ने कहा, स्कूल से लौटने के बाद कृष्णा गली में खेलता रहता था। शरारत भी करता था। शनिवार को शरारत करने पर मैंने उसे डांटा। दोपहर तीन बजे मैंने उसे खाना खिलाया। खाना खाकर वो सो गया था। इसलिए मैं कमरे का दरवाजा बाहर से बंद करके चली गई। निशा ने कहा- मुझे क्या पता था कि वो ऐसा कर लेगा। मैं काम से लौटकर आई। कमरे का ताला खोला तो वो फंदे पर लटका मिला।

निशा के पति का नाम सुनील है। सुनील को शराब पीने की लत है। सुनील शराब पीकर अक्सर पत्नी से मारपीट करता था। निशा ने बताया कि सुनील का वाटर सप्लाई का काम है। लेकिन जो भी कमाता है, वो शराब में उड़ा देता है। पिछले दो साल से निशा अपने पति सुनील और बेटे कृष्णा के साथ किराये के घर में रह रही थी। यहां उसका कमर पहली मंजिल पर है। उन्होंने अपना ससुराल वाला घर छोड़ दिया।

पिता छोड़कर चला गया तो मां पीतल फैक्ट्री में काम करने लगी

Advertisment

निशा ने कहा- 8-9 दिन पहले शराब के नशे मेरे पति सुनील ने मेरे और बच्चे कृष्णा दोनों के साथ मारपीट की थी। इसके बाद सुनील घर से चला गया, तब से लौटकर नहीं आया। इसके बाद से वो ही बच्चे का पेट पाल रही थी।पिता छोड़कर चला गया तो मां पीतल फैक्ट्री में काम करने लगी l  निशा ने बताया कि पति तो मारपीट करके घर से चला गया। ऐसे में बच्चे का पेट पालने के लिए वो कोठीवाल नगर में ही एक पीतल फैक्ट्री में काम करने लगी थी। फैक्ट्री घर से ज्यादा दूर नहीं है। इसलिए लंच टाइम में बच्चे को खाना खिलाने के लिए घर आ जाती थी। शनिवार को भी दोपहर में 3 बजे उसने घर आकर कृष्णा को खाना खिलाया था।

पिता ने जब से पीटा, तब से कई बार कहा- सुसाइड कर लूंगा शराब के नशे में धुत पिता ने जब से मासूम कृष्णा को पीटा था, तब से वो काफी आहत था। पिता तो पीटकर घर छोड़कर चला गया। पीछे रह गए कृष्णा ने कई बार अपनी मां से कहा था कि मैं सुसाइड कर लूंगा। लेकिन निशा को लगा था कि इतना छोटा बच्चा है, ऐसे ही कह रहा है।

यह भी पढ़ें:बिलारी में कक्षा सात का छात्र लापता; छह दिन पहले स्कूल जाने के लिए घर से निकला था l

Advertisment

यह भी पढ़ें:गौतम बुद्ध पार्क में निर्माण रोकने पर मायावती ने राज्य सरकार को धन्यवाद दिया

यह भी पढ़ें:द बार एसोसिएशन एंड लाइब्रेरी के वार्षिक चुनाव के दौरान हुई मारपीट में 5 वकीलों पर FIR

यह भी पढ़ें:मार्कशीट का फर्जीबाड़ा; दो नामजद दो अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज।

Advertisment
Advertisment