/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/27/kanth-2025-09-27-11-27-28.png)
Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता l मुरादाबाद के कांठ क्षेत्र में एक 15 वर्षीय छात्र के लापता होने का मामला सामने आया है। गांव सलेमपुर खास निवासी संजय ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसका बेटा तुषार यादव दयानंद इंटर कॉलेज में 11वीं कक्षा में पढ़ता है।
कोचिंग के बाद रेलवे स्टेशन चला गया था तुषार
बृहस्पतिवार को तुषार ट्यूशन के लिए कांठ नगर के मोहल्ला फकीरगंज निवासी भानू प्रताप सिंह के पास आया था। ट्यूशन के बाद वह परिवार के ही हर्ष की स्कूटी पर बैठकर गांधी आश्रम चौराहा तक आया। यहां वह स्कूटी से उतर कर रेलवे स्टेशन जाने को कह कर चला गया। इसके बाद वह शाम तक घर नहीं पहुंचा। छात्र के लापता होने से परिवार वाले चिंतित हैं। परिवार के लोग छात्र की सलामती की दुआ कर रहे हैं और जल्द से जल्द उसके मिलने की उम्मीद लगा रहे हैं।
पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात में एफआईआर दर्ज कर छात्र की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस छात्र के बारे में जानकारी जुटाने के लिए आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है।
यह भी पढ़ें: इंस्टाग्राम पर विवाहिता को बदनाम करने की साजिश: बिलारी के मयंक पर मुकदमा, पॉक्सो एक्ट का भी आरोपी है युवक
यह भी पढ़ें: रामगंगा नदी में डूबा मछुआरा, गोताखोरों ने शुरू की तलाश
यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में 4.49 करोड़ का जीएसटी घोटाला: फर्जी आईटीसी क्लेम में शबाना परवीन पर मुकदमा, 12.48 करोड़ की वसूली अटकी
यह भी पढ़ें: ग्राम प्रधान पर गरीब ग्रामीण की जमीन पर कब्जे का आरोप