/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/26/opp-2025-09-26-19-45-40.jpg)
Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता l मुरादाबाद के ठाकुरद्वारा कोतवाली क्षेत्र के गांव बल्लभगढ़ के पास रामगंगा नदी में मछली पकड़ने के दौरान एक युवक की डूबने की घटना सामने आई है। नदी में जाल लगाते समय पैर फिसलने से युवक पानी में समा गया।
फिरोज की तलाश के लिए स्थानीय गोताखोरों को बुलाया गया है।
उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले के जसपुर कोतवाली के रायपुर गांव निवासी निसार का 42 वर्षीय पुत्र फिरोज अपने साथियों के साथ मछली पकड़ने आया था। हादसे के बाद से फिरोज का कुछ पता नहीं चल सका है। फिरोज की तलाश के लिए स्थानीय गोताखोरों को बुलाया गया है। गोताखोरों ने नदी में फिरोज को ढूंढने का काम शुरू कर दिया है। कोतवाली प्रभारी संजय कुमार पांचाल भी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और तलाश अभियान में जुट गए। देर शाम तक फिरोज की तलाश जारी रही।
फिरोज के परिवार में उसकी तलाश को लेकर चिंता का माहौल है। परिवार के सदस्य और स्थानीय लोग फिरोज की सलामती की दुआ कर रहे हैं और जल्द से जल्द उसके सकुशल मिलने की कामना कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें: मुरादाबाद झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ कार्रवाई जारी, निजी अस्पताल सील
यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में विवाहिता ने ससुराल वालों पर लगाए गंभीर आरोप 11 के खिलाफ मुकदमा दर्ज
यह भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश एसटीएफ की बड़ी कार्रवाई: ललित कौशिक गैंग के फरार शूटर सुमित गिरफ्तार
यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में वन विभाग ने पकड़ा तेंदुआ, ग्रामीणों ने राहत की सांस ली