/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/26/opi-2025-09-26-20-12-19.png)
Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता l मुरादाबाद में इंस्टाग्राम पर विवाहिता को बदनाम करने की साजिश का गंभीर मामला सामने आया है। गलशहीद थाना इलाके में रहने वाले एक परिवार की विवाहिता के पति की इंस्टाग्राम आईडी पर बिलारी निवासी मयंक नामक युवक धमकी भरे मैसेज भेज रहा है। आरोपी मयंक विवाहिता के बारे में आपत्तिजनक और गलत बातें लिखकर उसे बदनाम करने की कोशिश कर रहा है, जिससे पीड़ित परिवार को काफी परेशानी हो रही है।
मयंक तीन अलग-अलग फर्जी आईडी से उनके दामाद की इंस्टाग्राम आईडी पर लगातार धमकी भरे मैसेज भेज रहा है
विवाहिता के पिता मूल रूप से बिलारी के रहने वाले हैं लेकिन वर्तमान में गलशहीद थाना इलाके में परिवार समेत रहते हैं। उनकी बेटी की शादी कांठ निवासी युवक से हुई है। पीड़ित पिता के अनुसार, मयंक तीन अलग-अलग फर्जी आईडी से उनके दामाद की इंस्टाग्राम आईडी पर लगातार धमकी भरे मैसेज भेज रहा है। मयंक कूटरचित तरीके से फर्जी आईडी बनाकर मैसेज कर रहा है और सोशल मीडिया पर उनकी बेटी के बारे में गलत बातें फैला रहा है, जिससे बेटी का घर से निकलना मुश्किल हो गया है। आरोप है कि मयंक इससे पहले पीड़िता के साथ पॉक्सो एक्ट का अपराध कर चुका है, जिसका मुकदमा कोर्ट में विचाराधीन है। मयंक और उसके कुछ साथी मिलकर लगातार परेशान कर रहे हैं। गलशहीद थानाध्यक्ष पवन कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपी मयंक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है और साइबर सेल की मदद से जांच की जा रही है ताकि दोषियों पर सख्त कार्रवाई हो सके।
यह भी पढ़ें: मुरादाबाद झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ कार्रवाई जारी, निजी अस्पताल सील
यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में विवाहिता ने ससुराल वालों पर लगाए गंभीर आरोप 11 के खिलाफ मुकदमा दर्ज
यह भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश एसटीएफ की बड़ी कार्रवाई: ललित कौशिक गैंग के फरार शूटर सुमित गिरफ्तार
यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में वन विभाग ने पकड़ा तेंदुआ, ग्रामीणों ने राहत की सांस ली