Advertisment

Moradabad: ग्राम प्रधान पर गरीब ग्रामीण की जमीन पर कब्जे का आरोप

Moradabad: कुंदरकी थाना क्षेत्र के ग्राम मोहनपुर में ग्राम प्रधान पर एक गरीब ग्रामीण की जमीन पर जबरन कब्जा करने और रात के समय मकान की दीवारें गिरवाने का गंभीर आरोप लगा है।

author-image
YBN Editor MBD
वाईबीएन

Photograph: (moradabad)

मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता l कुंदरकी थाना क्षेत्र के ग्राम मोहनपुर में ग्राम प्रधान पर एक गरीब ग्रामीण की जमीन पर जबरन कब्जा करने और रात के समय मकान की दीवारें गिरवाने का गंभीर आरोप लगा है। पीड़ित ग्रामीण नौवत सिंह ने प्रधान के खिलाफ थाने में शिकायत पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है।

परिवार पहले ही आर्थिक और मानसिक रूप से परेशानियों का सामना कर रहा है।

नौवत सिंह ने बताया कि वह भट्टे पर मजदूरी करके अपने परिवार का पालन-पोषण करता है। उसका एक बेटा हरियाणा गांव में मजदूरी करता है, जबकि दूसरा बेटा मानसिक रूप से अस्वस्थ है। परिवार पहले ही आर्थिक और मानसिक रूप से परेशानियों का सामना कर रहा है। पीड़ित के अनुसार, उसके मकान के ठीक पीछे ग्राम प्रधान का खेत है और प्रधान वहां रास्ता निकालना चाहता है। इसी उद्देश्य से उसने देर रात अपने प्रभाव और पद का गलत इस्तेमाल करते हुए जेसीबी मशीन बुलवाई और नौवत सिंह के मकान की दीवारें जबरन गिरवा दीं।

पीड़ित ने ग्राम प्रधान के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। गांव में यह घटना चर्चा का विषय बनी हुई है और कई ग्रामीणों ने प्रधान की इस कार्रवाई को गलत और पद का दुरुपयोग बताया है।

यह भी पढ़ें: मुरादाबाद झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ कार्रवाई जारी, निजी अस्पताल सील

Advertisment

यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में विवाहिता ने ससुराल वालों पर लगाए गंभीर आरोप 11 के खिलाफ मुकदमा दर्ज

यह भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश एसटीएफ की बड़ी कार्रवाई: ललित कौशिक गैंग के फरार शूटर सुमित गिरफ्तार

यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में वन विभाग ने पकड़ा तेंदुआ, ग्रामीणों ने राहत की सांस ली

Advertisment
Advertisment
Advertisment