Advertisment

मुरादाबाद एयरपोर्ट विस्तार के लिए 2200 किसानों को देनी होगी अपनी जमीन

2207 में से अभी तक करीब 515 किसानों के सहमति पत्र राजस्व महकमे को मिले हैं। तहसीलदार स्टाफ के साथ इस कार्य को पूरा करवा रहे हैं। कुल किसानों के लगभग एक चौथाई सहमति पत्र लिए जा चुके हैं।

author-image
Anupam Singh
मुरादाबाद एयरपोर्ट

मुरादाबाद एयरपोर्ट।

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुरादाबाद, वाईबीएन संवाददाता। मुरादाबाद एयरपोर्ट से भले ही उड़ानें बंद चल रही हैं। मगर इसके विस्तार के लिए प्रक्रिया लगातार चल रही है और किसानों से जमीनें लेने के लिए राजस्व महकमा तेजी के साथ लगा हुआ है। ऐनकेन प्रकारेण किसानों से सहमति पत्र मिल जाए। एयरपोर्ट अथारिटी ऑफ इंडिया ने जमीन के लिए पिछले दिनों शासन को इस संबंध में पत्र भेजा था। फलस्वरूप इसी पर शासन ने स्थानीय प्रशासन से जमीन आरक्षित करने के लिए आदेशित किया। अब तक 500 से ज्यादा किसानों से सहमति पत्र लिए जा चुके हैं। एयरपोर्ट अथारिटी ऑफ इंडिया ने भविष्य की संभावनाओं को देखते हुए बड़े एयरपोर्ट के लिहाज से तैयारी की है। इसी क्रम में शासन स्तर से कहा गया है कि इस पर जमीन आरक्षित की जाए। करीब 500 एकड़ जमीन को आरक्षित किया जाना है। कुल 2207 किसानों की जमीन ली जानी है। इसके लिए सदर तहसील के स्टाफ की ओर से किसानों से सहमति पत्र लिए जा रहे हैं। 

515 किसानों ने अभी तक दी सहमित

2207 में से अभी तक करीब 515 किसानों के सहमति पत्र राजस्व महकमे को मिले हैं। तहसीलदार स्टाफ के साथ इस कार्य को पूरा करवा रहे हैं। कुल किसानों के लगभग एक चौथाई सहमति पत्र लिए जा चुके हैं।

एयरपोर्ट से अभी नहीं भरी जा रही उड़ानें

मुरादाबाद समेत यूपी से फ्लाईबिग की पांच हवाई अड्डों से उड़ान निरस्त चल रही हैं। पहले धुंध के चलते उड़ान निरस्त रहीं अब लखनऊ एयरपोर्ट पर मरम्मत के चलते उड़ाने बंद हैं। मुरादाबाद, श्रावस्ती, चित्रकूट, अलीगढ़ और आजमगढ़ से उड़ान नहीं हो रही हैं। फ्लाईबिग ने ऐसे में यूपी का सारा स्टाफ दूसरे राज्यों में शिफ्ट कर दिया।

यह भी पढ़ें:Moradabad के भ्रष्ट जिला उद्यान अधिकारी ने बेच दिया 100 हेक्टेयर लहसुन का बीज

Advertisment

यह भी पढ़ें:Corrupt Moradabad DHO: 56 पेड़ गायब और बगैर डीएम अनुमति के कटवा दिये आम के 500 हरे पेड़

moradabad news today moradabad hindi samachar latest moradabad news in hindi moradabad news in hindi moradabad news
Advertisment
Advertisment