Advertisment

Moradabad Corrupt DHO: बगैर लाइसेंस के चलवा रहे हैं कोल्ड स्टोरेज

मुरादाबाद के जिला उद्यान अधिकारी (DHO) अवैध तरीके से कोल्ड स्टोरेज चलवा रहे हैं। अगर कोई लाइसेंस लेना भी चाहता है तो उसे साफ मना कर देते हैं। आपको लाइसेंस की जरूरत नहीं है। आप बस इसी तरह मिलते रहा करिये।

author-image
Anupam Singh
ििहह

कोल्ड स्टोरेज में रखा आलू।

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुरादाबाद, वाईबीएन संवाददाता। मुरादाबाद के जिला उद्यान अधिकारी (DHO) अवैध तरीके से कोल्ड स्टोरेज चलवा रहे हैं। अगर कोई लाइसेंस लेना भी चाहता है तो उसे साफ मना कर देते हैं। आपको लाइसेंस की जरूरत नहीं है। आप बस इसी तरह मिलते रहा करिये। बीते दिनों ने जब वरिष्ठ अधिकारियों ने जिले भर के कोल्ड स्टोरेज का भौतिक सत्यापन किया तो पता चला दो कोल्ड स्टोरेज बगैर लाइसेंस के चल रहे हैं। इसका जिक्र जिला उद्यान अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई के लिए शासन में पड़ी डेढ़ सौ पन्नों की फाइल में किया गया है।

गर्मी का सीजन शुरू हो चुका है। ऐसे में फल सब्जियों की खराब होने की संभावना अधिक रहती है। इसलिए फल-सब्जी के बड़े कारोबारियों को कोल्ड स्टोरेज की जरूरत पड़ती है। जहां पर ट्रक के ट्रक सब्जियां व फल आ सकें। इस सीजन में कोल्ड स्टोरेज का कारोबार बहुत बढ़िया चलता है। वहीं फरवरी 2025 में मंडलायुक्त ने वरिष्ठ अधिकारियों से कहा था, कि जिले में आलू भंडारण के लिए कोल्ड स्टोरेज का संचालन गर्मी आने से पहले नियमानुसार शुरू कर दिया जाए।

डीएचओ देते हैं कोल्ड स्टोरेज का लाइसेंस

 आपको बता दें कि कोल्ड स्टोरेज चलाने के लिए उद्यान विभाग से लाइसेंस लेना पड़ता है। इसके लिए जिला उद्यान अधिकारी के यहां आवेदन करना पड़ता है। जहां से विभिन्न विभागों की एनओसी होने पर वह कोल्ड स्टोरेज के संचालन के लिए लाइसेंस देते हैं। 

केवल दो के पास लाइसेंस

मुरादाबाद जिले में चार कोल्ड स्टोरेज चल रहे हैं। मगर इनमें से केवल दो के पास लाइसेंस है और बाकी दो कोल्ड स्टोरेज अवैध तरीके से चल रहे हैं। इसकी जब शिकायत लोगों ने की, तो बीते दिनों वरिष्ठ अधिकारियों ने बगैर लाइसेंस वाले कोल्ड स्टोरेज का निरीक्षण किया तो पाया गया। इस कोल्ड स्टोरेज के पास लाइसेंस नहीं है और यहां कोल्ड स्टोरेज संचालन संबंधी कोई भी मानक पूरा नहीं करते हैं। यही नहीं इनके पास अग्निशमन विभाग सहित अन्य विभागों एनओसी तक नहीं है जबकि एनओसी होना अनिवार्य है। 

Advertisment

यह कोल्ड स्टोरेज चल रहे हैं अवैध 

मैसर्स डानिया मिनी कोल्ड और मैसर्स सौरा कोल्ड स्टोर अवैध रूप से चल रहे हैं जिसमें जिला उद्यान अधिकारी बैजनाथ सिंह और पटल सहायक दिलीप कुमार की संलिप्तता वरिष्ठ अधिकारियों ने पाई है।

अमोनिया गैस से चल रहा है कोल्ड स्टोरेज

मैसर्स डानिया मिनी कोल्ड स्टोर खतरनाक अमोनिया गैस से चल रहा है, जिसके स्वामी मोहम्मद इरफान निवासी भूरे का चौराहा, थाना गलशहीद, मुरादाबाद ने लिखित में वरिष्ठ अधिकारियों को इसके लिए जिला उद्यान अधिकारी को दोषी ठहराया है। रिपोर्ट के मुताबिक डीएचओ के मना करने पर ही उन्होंने लाइसेंस नहीं लिया।

यह भी पढ़ें: Moradabad: IPL satta: अंडरग्राउंड हुए सट्टे के बड़े बुकी

यह भी पढ़ें: Corrupt Moradabad DHO: 56 पेड़ गायब और बगैर डीएम अनुमति के कटवा दिये आम के 500 हरे पेड़

Advertisment

यह भी पढ़ें: Moradabad: दारुल उलूम देवबंद का फतवा,गैर मर्दों से ना लगवाएं मेंहदी,ना पहने चूड़ी

यह भी पढ़ें: Moradabad के भ्रष्ट जिला उद्यान अधिकारी ने बेच दिया 100 हेक्टेयर लहसुन का बीज

moradabad news moradabad news in hindi moradabad hindi samachar moradabad viral video moradabad news today
Advertisment
Advertisment