Advertisment

मुरादाबाद आ रहे हैं तो संभल कर, दो माह के लिए हनुमान मूर्ति से संभल-चन्दौसी मार्ग बंद

आप अगर किसी काम से मुरादाबाद आ रहे हैं तो संभल कर आएं। पहले रास्ता समझ लें, तब घर से निकलने का प्लान करें, क्योंकि दो माह के लिए हनुमान मूर्ति से संभल-चंदौसी मार्ग बंद कर दिया गया है और रूट डायर्वट है।

author-image
Anupam Singh
हही
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुरादाबाद, वाईबीएन संवाददाता। आप अगर किसी काम से muradabad आ रहे हैं तो संभल कर आएं। पहले रास्ता समझ लें, तब घर से निकलने का प्लान करें, क्योंकि दो माह के लिए हनुमान मूर्ति से संभल-चंदौसी मार्ग बंद कर दिया गया है और रूट डायर्वट है। चन्दौसी रेल लाइन पर फ्लाईओवर निर्माण के नए डायवर्जन प्लान ने कइयों की खूब परीक्षा ली। आज हल्के वाहनों के नहीं चलने की वजह से सैकड़ों लोग परेशान हुए। हनुमान मूर्ति से कोहिनूर तिराहे तक लोगों को पैदल यात्रा करनी पड़ी।  चिलचिलाती धूप में सैकड़ों लोग तिलमिलाते मिले। यातायात पुलिस की ओर से जारी डायवर्जन प्लान आज से प्रभावी हुआ।  पंडित नगला बाईपास पर दो माह के लिए हनुमान मूर्ति से संभल- चन्दौसी मार्ग बंद किया गया है। 

यह है नया रूट

इस दौरान यातायात संचालन परिवर्तित व्यवस्था लागू की गई है। इसके मद्देनजर आरटीओ आफिस, ट्रान्सपोर्ट नगर, संभल- चन्दौसी जाने वाले भारी वाहन बस/ ट्रैक्टर ट्रॉली/ ट्रक इत्यादि काशीपुर दोराहे से जीरो प्वाइंट दलपतपुर से चन्दौसी कट/ संभल कट गागन तिराह होकर चलाए गए। आरटीओ आफिस, टीपी नगर, संभल-चन्दौसी से मुरादाबाद आने वाले भारी वाहन संभल कट, गागन तिराहा, स्वाद कट से ऊपर हाइवे होकर जीरो प्वाइंट दलपतपुर-काशीपुर दोराहा आए।  आरटीओ आफिस, ट्रान्सपोर्ट नगर, संभल-चन्दौसी जाने वाला हल्के वाहन यथा छोटा हाथी, कार टेम्पू इत्यादि काशीपुर दोराहा से जीरो प्वाइंट दलपतपुर से चन्दौसी कट/संभल कट गागन तिराह होकर संचालित किए गए।

यह भी पढ़ें:Moradabad के भ्रष्ट जिला उद्यान अधिकारी ने बेच दिया 100 हेक्टेयर लहसुन का बीज

यह भी पढ़ें:Corrupt Moradabad DHO: 56 पेड़ गायब और बगैर डीएम अनुमति के कटवा दिये आम के 500 हरे पेड़

Advertisment
muradabad moradabad news today moradabad news in hindi moradabad hindi samachar moradabad news
Advertisment
Advertisment