/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/27/dteg-2025-09-27-07-31-55.png)
Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता l मुरादाबाद में पश्चिमी बंगाल की महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। महिला का शव फांसी के फंदे पर लटका मिला। महिला मुरादाबाद के गलशहीद थाना इलाके के असालतपुरा की रहने वाली थी। 25 वर्षीय आयशा ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया।
पति की गैर मौजूदगी में लगाई फांसी
आयशा मूलरूप से पश्चिम बंगाल की रहने वाली थी और करीब दो साल पहले अज्जू कुरैशी से उसकी शादी हुई थी। वह असालतपुरा में मां और मायके के अन्य लोगों के मकान की ऊपरी मंजिल पर पति के साथ रहती थी। गुरुवार रात अज्जू बाहर गया हुआ था और आयशा अकेली थी, इसी दौरान उसने दुपट्टे से पंखे के कुंडे में फांसी लगा ली। शुक्रवार सुबह देर तक नीचे न आने पर मां ऊपर गई तो बेटी का शव फंदे पर लटका देख चीख पड़ी। सूचना पर पुलिस और फ़ॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। थाना प्रभारी पवन कुमार ने मौके की जांच की है, जबकि एसपी सिटी कुमार रण विजय सिंह ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की बात कही है।
यह भी पढ़ें:इंस्टाग्राम पर विवाहिता को बदनाम करने की साजिश: बिलारी के मयंक पर मुकदमा, पॉक्सो एक्ट का भी आरोपी है युवक
यह भी पढ़ें: रामगंगा नदी में डूबा मछुआरा, गोताखोरों ने शुरू की तलाश
यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में 4.49 करोड़ का जीएसटी घोटाला: फर्जी आईटीसी क्लेम में शबाना परवीन पर मुकदमा, 12.48 करोड़ की वसूली अटकी
यह भी पढ़ें: ग्राम प्रधान पर गरीब ग्रामीण की जमीन पर कब्जे का आरोप