/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/14/fuum-2025-09-14-16-11-32.jpg)
Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददातामुरादाबाद जनपद के थाना कटघर की पुलिस चौकी रामपुर दौराहा क्षेत्र कबीर नगर में एक 55 वर्षीय व्यक्ति बाबू पुत्र नबाब जान ने आत्महत्या कर ली। इस घटना से पूरे परिवार में गहरा शोक छाया हुआ है।
मृतक बाबू के साले के बेटे राहत अली ने बाबू के एक मकान पर अवैध कब्जा कर लिया था।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/14/guun-2025-09-14-16-12-20.jpg)
मृतक बाबू के साले के बेटे राहत अली ने बाबू के एक मकान पर अवैध कब्जा कर लिया था। राहत अली बाबू को धमकी दे रहा था कि वह उसे बर्बाद कर देगा, मकान खाली नहीं करेगा और झूठे मुकदमे में फंसा देगा।
मृतक बाबू के बेटे दानिश अली ने बताया कि पिता को राहत अली (जो खुद को एडवोकेट बताता है) लंबे समय से प्रताड़ित कर रहा था।
बाबू ने पिछले तीन दिनों से अन्न का एक दाना नहीं खाया था
बाबू ने पिछले तीन दिनों से अन्न का एक दाना नहीं खाया था और लगातार प्रताड़ना के चलते आत्महत्या कर ली।परिवार की स्थिति मृतक बाबू की पत्नी और 6 बच्चे हैं।परिजनों का आरोप है कि राहत अली बाबू को धमका रहा था और दूसरे मकान पर भी कब्जे की धमकी दे रहा था।
पुलिस की कार्रवाई सूचना मिलते ही क्षेत्रीय पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची।
फॉरेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटाए। थाना कटघर प्रभारी संजय कुमार ने परिजनों को कार्रवाई का आश्वासन दिया। बाबू के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस आगे की वैधानिक कार्यवाही में जुटी है।
यह भी पढ़ें:बिलारी में कक्षा सात का छात्र लापता; छह दिन पहले स्कूल जाने के लिए घर से निकला था l
यह भी पढ़ें:गौतम बुद्ध पार्क में निर्माण रोकने पर मायावती ने राज्य सरकार को धन्यवाद दिया
यह भी पढ़ें:द बार एसोसिएशन एंड लाइब्रेरी के वार्षिक चुनाव के दौरान हुई मारपीट में 5 वकीलों पर FIR
यह भी पढ़ें:मार्कशीट का फर्जीबाड़ा; दो नामजद दो अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज।