/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/13/rf67-2025-08-13-13-26-30.jpg)
Photograph: (Moradabad)
मुरादाबाद वाईवीएन संवाददाता सेवानिवृत्त सरकारी कर्मचारियों की पेंशन, पारिवारिक पेंशन, ग्रेच्युटी, राशिकरण और बीमा भुगतान में हो रही देरी अब जल्द दूर होगी। इसके लिए 78वीं पेंशन अदालत का आयोजन 21 अगस्त को सुबह 10:30 बजे आयुक्त सभागार में होगा। इसकी अध्यक्षता मंडलायुक्त करेंगे।
दोबारा आवेदन करने की जरूरत नहीं
अपर निदेशक कोषागार एवं पेंशन ने बताया पेंशनर 14 अगस्त तक अपना वाद निर्धारित प्रारूप में तीन प्रतियों में संबंधित कोषागार या अपर निदेशक कार्यालय में जमा करें। वाद की एक-एक प्रति अपने सेवानिवृत्ति कार्यालय और विभागाध्यक्ष को देना भी जरूरी है।
जिनके मामले पहले से पेंशन अदालत में लंबित हैं, उन्हें दोबारा आवेदन करने की जरूरत नहीं है। उनके वाद पर अलग से कार्यवाही जारी है।
यह भी पढ़ें:डिलारी में डयूटी करता सिपाही रामगंगा नदी के बाढ़ पानी में लापता, रेस्क्यू जारी
यह भी पढ़ें: पत्नी से विवाद के बाद युवक ने रामगंगा में लगाई छलांग, ससुराल जाने की जिद पूरी न होने पर उठाया कदम
यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में स्कूली बस ने महिला को रौंदा, हालत गंभीर
यह भी पढ़ें:रजिस्ट्री ऑफिस के पास आईसीएआई ब्रांच में आग, रिकॉर्ड रूम बाल-बाल बचा