/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/04/fhf-2025-10-04-07-39-18.jpg)
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता l मुरादाबाद पुलिस ने जुआ खेलते जुआरियों के गैंग को दबिश देकर गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मौके से आरोपियों के पास जुआ खेलने में इस्तेमाल होने वाली ताश की गड्डी, मोबाइल फोन और 9 हजार 500 रुपए बरामद किए हैं। पुलिस की गिरफ्त में आए सभी आरोपी पेशेवर जुआरी हैं। इनमें मुरादाबाद और अमरोहा के 8 आरोपी शामिल हैं। मुरादाबाद के मुगलपुरा इलाके की पुलिस ने ये कार्रवाई की है।
एसआई लोकेश कुमार, एसआई भानु प्रताप और एसआई आशीष मलिक की टीम ने आरोपियों की घेराबंदी की
मुगलपुरा थाना प्रभारी निरीक्षक शैलेंद्र कुमार ने बताया कि, उन्हें सूचना मिली कि, थाना मुगलपुरा इलाके के गवर्नमेंट इंटर कॉलेज स्थित शिक्षा निदेशक कार्यालय के सामने खाली पड़े खंडहर में बड़ी संख्या में कुछ लोग एक स्थान पर इकट्ठा होकर जुआ खेल रहे हैं। सूचना के बाद प्लान बनाकर एसआई लोकेश कुमार, एसआई भानु प्रताप और एसआई आशीष मलिक की टीम ने आरोपियों की घेराबंदी की।
9 हजार 500 रुपए, चार मोबाइल फोन और जुआ खेलने में इस्तेमाल होने वाली ताश की गड्डी भी बरामद की
पुलिस के पहुंचते ही आरोपियों ने मौके से भागने की कोशिश की। लेकिन, पुलिस टीम ने उन्हें चारों ओर से घेरा और मौके से अरेस्ट कर लिया। पुलिस ने मौके से 9 हजार 500 रुपए, चार मोबाइल फोन और जुआ खेलने में इस्तेमाल होने वाली ताश की गड्डी भी बरामद की है, इसके अलावा 8 आरोपियों, लाल बाग घोंसियों वाली गली के रहने वाले कल्लू, कहारों वाला मंदिर निवासी विजय सैनी, लालबाग चौकी के पास रहने वाला यूसुफ उर्फ राजू, अनिल के अलावा मोहनलाल सैनी, नागफनी इलाके के हाथी वाला मंदिर का रहने वाला मुस्लिम और अमरोहा देहात के रफतपुर के रहने वाले भगवानदास सैनी को गिरफ्तार किया है।
थाना मुगलपुरा प्रभारी निरीक्षक शैलेन्द्र कुमार ने बताया कि पुलिस ने सूचना मिलते ही योजनाबद्ध तरीके से आरोपियों को मौके से रंगे हाथों जुआ खेलते गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से ताश के पत्ते, नकद और रुपए और चार मोबाइल फोन भी बरामद किए हैं। आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।
यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़, दो गिरफ्तार
यह भी पढ़ें: नि:शुल्क दलहन और तिलहन बीज मिनीकिट के लिए ई-लॉटरी से चयनित कृषकों की सूची जारी
यह भी पढ़ें: जुम्मे की नमाज में ड्रोन कैमरे से निगरानी: चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात, नमाज बाद कौम की तरक्की; आपसी भाईचारे के लिए की गई दुआ
यह भी पढ़ें: बाथरूम में रखी पानी से भरी बाल्टी में दो वर्षीय मासूम की डूब कर हुई मौत