/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/04/train-2025-09-04-14-07-56.png)
Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता चंडीगढ़ जा रही लखनऊ इंटरसिटी की चपेट में आए एक भैंसे से ट्रेन करीब सवा घंटा लेट हो गई। असल में मुरादाबाद पहुंची ट्रेन इंजन में पशु के मांस के अवशेष व लोथड़े फंसे थे। यह देख पायलट ने रेलगाड़ी चलाने से इंकार दिया। इंजन में फंसे अवशेष व सफाई के बाद ही ट्रेन यहां से रवाना किया जा सका।
रेलवे ट्रैक पार कर रहा था भैंसा तभी आ गयी थी ट्रेन
घटना मुरादाबाद के कुन्दरकी में चंदौसी रूट पर सुबह को हुई थी । बताया जा रहा है कि भैंसा रेलवे ट्रैक पार कर रहा था l उसी समय चंडीगढ़-लखनऊ (15011) एक्सप्रेस आ गयी l तथा भैंसा ट्रेन की चपेट में आ गया । और आगे इंजन में फंस गया, इससे ट्रेन को झटका लगा और और गाड़ी को रोक लिया गया। आधे घंटे बाद गाड़ी चल दी। ट्रेन सुबह पौने सात जब मुरादाबाद में पहुंची तो इंजन में पशु के मांस के लोथड़े व अवशेष चिपके हुए थे। ट्रेन पायलट ने गाड़ी चलाने से इंकार दिया । मामले की सूचना रेल प्रशासन को मिली तो विभागीय अधिकारी व स्टाफ सक्रिय हुआ। मुरादाबाद में संबंधित तकनीकी स्टाफ के आने के बाद इंजन की सफाई के बाद चलाने लायक बनाया गया। आधे घंटे की मशक्कत के बाद करीब सवा सात बजे ट्रेन चंडीगढ़ के लिए रवाना हो सकीं।
यह भी पढ़ें:मैं नशा मुक्ति केन्द्र से बाहर जाना चाहता था, अरुण ने भी कोई मदद नहीं की; आरोपी भानुप्रताप
यह भी पढ़ें:गंगा में नहाते समय 17 वर्षीय युवक डूबा, तलाश जारी
यह भी पढ़ें:डीएम अनुज सिंह ने स्पाइस लाउंज एंड बार का लाइसेंस सस्पेंड किया; पुलिस ने की थी लाइसेंस सस्पेंड की सिफारिश
यह भी पढ़ें:प्रेमिका के घर पहुंचे युवक पर जानलेवा हमला; आरोप है कि युवक की गर्दन पर धारदार हथियार से वार किया गया