Advertisment

Moradabad: भूमि खरीद में धोखाधड़ी के आरोप में 7 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

Moradabad: मुरादाबाद के बिलारी में ग्वालखेड़ा गांव के रकबे में स्थित भूमि की खरीद में धोखाधड़ी और गबन करने के आरोप में अदालत के आदेश पर 7 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।

author-image
Narendra Singh
वाईबीएन

Photograph: (moradabad)

मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता l मुरादाबाद के बिलारी में ग्वालखेड़ा गांव के रकबे में स्थित भूमि की खरीद में धोखाधड़ी और गबन करने के आरोप में अदालत के आदेश पर 7 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करते ही मामले में जांच शुरू कर दी है।

विपक्षियों ने प्लाट की बाउंड्री करने से रोककर पीटना शुरू कर दिया

मुरादाबाद के बिलारी थाना क्षेत्र के गाँव ढकिया नरू निवासी वाहिद हुसैन ने न्यायालय एसीजेएम मुरादाबाद में वाद दायर किया है। आरोप है कि ग्वालखेड़ा गांव निवासी सत्यप्रकाश से गाटा संख्या 337 की 97 वर्ग मीटर भूमि खरीदी गई थी, और इसी खेत में थाना कुंदरकी के पंडिया गांव निवासी अपने साढू मोहम्मद इस्लाम को भी 114 वर्ग मीटर भूमि खरीदवाई गई थी। लेकिन विपक्षियों ने प्लाट की बाउंड्री करने से रोककर पीटना शुरू कर दिया।

पुलिस ने अदालत के आदेश पर  सजन निवासी ढकिया नरू,सत्यप्रकाश निवासी ग्वालखेड़ा,सतेंद्र निवासी ग्वालखेड़ा, विवेक निवासी ग्वालखेड़ा,कपिल निवासी ग्वालखेड़ा, इंद्रपाल निवासी ग्वालखेड़ा, सतवीर निवासी ग्वालखेड़ा के खिलाफ कार्यवाही की है l  तथा मामले की जांच में जुटी है l 

यह भी पढ़ें: मुरादाबाद झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ कार्रवाई जारी, निजी अस्पताल सील

Advertisment

यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में विवाहिता ने ससुराल वालों पर लगाए गंभीर आरोप 11 के खिलाफ मुकदमा दर्ज

यह भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश एसटीएफ की बड़ी कार्रवाई: ललित कौशिक गैंग के फरार शूटर सुमित गिरफ्तार

यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में वन विभाग ने पकड़ा तेंदुआ, ग्रामीणों ने राहत की सांस ली

Advertisment
Advertisment
Advertisment