/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/25/lkl-2025-09-25-18-28-04.png)
Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता l मुरादाबाद के मझोला थाना इलाके की रहने वाली एक विवाहिता ने अपने पति, जेठ और ससुराल पक्ष के अन्य सदस्यों पर दहेज की मांग, मारपीट, घर से निकालने और अश्लील हरकत करने के गंभीर आरोप लगाए हैं। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने 11 नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
विवाहिता का आरोप है कि ससुराल वाले पांच लाख रुपये की मांग को लेकर उसे लगातार प्रताड़ित कर रहे थे।
विवाहिता मुरादाबाद में मझोला थाना क्षेत्र के मंडी समिति एकता कॉलोनी में रहती है l उसका विवाह 23 नवंबर 2023 को दीपांशु निवासी ग्राम मालीपुर थाना पाकबड़ा से हुआ था। विवाहिता का आरोप है कि ससुराल वाले पांच लाख रुपये की मांग को लेकर उसे लगातार प्रताड़ित कर रहे थे। मायके से मिले दहेज से भी वे संतुष्ट नहीं थे। आरोपों में शामिल हैं दहेज प्रताड़ना जहां ससुराल पक्ष पांच लाख रुपये की मांग को लेकर गाली-गलौज और मारपीट करता था, जेठ गुरमीत की अश्लील हरकतें जहां विवाहिता ने आरोप लगाया कि जेठ गुरमीत उस पर बुरी नजर रखता था और अकेला पाकर अश्लील हरकतें करता था, बच्चे समेत घर से निकाला गया जहां बेटे दक्ष के जन्म के 15 दिन बाद उसे बच्चे सहित घर से निकाल दिया गया l
पीड़िता का आरोप है कि ससुराल वाले उसे जबरन जेठ की पत्नी की तरह रहने का दबाव बना रहे थे।
15 अगस्त 2025 की घटना में जेठ गुरमीत ने कमरे में घुसकर गलत नीयत से जबरदस्ती करने की कोशिश की, विरोध करने पर ससुराल वालों ने मारपीट कर उसे और बच्चे को घर से निकाल दिया और जबर्दस्ती संबंध बनाने का दबाव जहां पीड़िता का आरोप है कि ससुराल वाले उसे जबरन जेठ की पत्नी की तरह रहने का दबाव बना रहे थे। पुलिस ने 11 नामजद आरोपियों के पति दीपांशु सास नीरज ससुर विजयपाल जेठ गुरमीत जेठानी रश्मी देवर शिवम देवरानी काजल अन्य ससुराल पक्ष के सदस्य (नामजद) खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। विवाहिता ने बताया, मेरे साथ बहुत बुरा हुआ। ससुराल वाले मुझे लगातार प्रताड़ित कर रहे थे। मेरी इज्जत को ठेस पहुंचाई गई। मैं न्याय चाहती हूं।
मझोला थाना प्रभारी निरीक्षक रविंद्र कुमार ने बताया, तहरीर के आधार पर 11 नामजद आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। मामले की जांच की जा रही है और विवेचना में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसी के आधार पर आगे की कार्रवाई होगी।
यह भी पढ़ें: हिन्दू कॉलेज मुरादाबाद में कुलपति प्रो. सचिन माहेश्वरी का हुआ स्वागत, विद्यार्थियों और शिक्षकों से किया संवाद