/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/25/dsgrg-2025-09-25-16-57-53.png)
Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता l उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने ललित कौशिक गैंग के फरार शूटर सुमित को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। सुमित उड़ीसा में छुपा हुआ था। उस पर डीजीपी की ओर से 2 लाख रुपए का पुरस्कार घोषित था।
सुमित का आपराधिक इतिहास
सुमित ने 2015 में मुरादाबाद में भरी कचहरी में डिलारी के तत्कालीन ब्लॉक प्रमुख योगेंद्र सिंह उर्फ भूरा की सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी थी। इसके बाद 2018 में सुमित दीवार फांदकर बदायूं जेल से फरार हो गया था। मुरादाबाद के गैंगस्टर ललित कौशिक के गैंग के साथ सुमित काफी समय से काम कर रहा था l उसके आपराधिक इतिहास के बाद वह चर्चा में आया था l सुमित लम्बे समय से फरार चल रहा था l
एसटीएफ की टीम ने सुमित को उड़ीसा से गिरफ्तार किया है। उसकी गिरफ्तारी के बाद एसटीएफ की टीम आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है ।
यह भी पढ़ें: हिन्दू कॉलेज मुरादाबाद में कुलपति प्रो. सचिन माहेश्वरी का हुआ स्वागत, विद्यार्थियों और शिक्षकों से किया संवाद
यह भी पढ़ें: नवरात्रि पर बच्चों के अधिकारों और कानूनी मुद्दों पर जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में किसानों की महापंचायत: राकेश टिकैत ने सरकार पर लगाए गंभीर आरोप
यह भी पढ़ें: नागफनी में दहेज हत्या का सनसनीखेज मामला