Advertisment

Moradabad: मुरादाबाद झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ कार्रवाई जारी, निजी अस्पताल सील l

Moradabad: एक गर्भवती महिला की मौत के मामले में स्वास्थ्य विभाग ने एक निजी अस्पताल को सील कर दिया है। परिजनों की शिकायत के बाद जांच में अस्पताल का पंजीकरण न होने की बात सामने आई थी।

author-image
YBN Editor MBD
वाईबीएन

Photograph: (moradabad)

मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता l  मुरादाबाद में झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ स्वास्थ्य विभाग की कार्रवाई जारी है। एक गर्भवती महिला की मौत के मामले में स्वास्थ्य विभाग ने एक निजी अस्पताल को सील कर दिया है। परिजनों की शिकायत के बाद जांच में अस्पताल का पंजीकरण न होने की बात सामने आई थी।

स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बुधवार को निजी अस्पताल को सील कर दिया।

दरअसल, दो महीने पहले मिलक कामरू निवासी सतपाल ने अपनी पत्नी शशि को प्रसव के लिए दलपतपुर स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया था। डॉक्टर ने सामान्य प्रसव का दावा किया था l  लेकिन ऑपरेशन के बाद महिला की हालत बिगड़ गई। उसे हायर सेंटर रेफर किया गया, जहां रास्ते में महिला ने दम तोड़ दिया  स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बुधवार को निजी अस्पताल को सील कर दिया। जांच में पता चला कि अस्पताल का पंजीकरण नहीं था। परिजनों की शिकायत के बाद स्वास्थ्य विभाग ने कार्रवाई की है।

स्वास्थ्य विभाग की कार्रवाई से झोलाछाप डॉक्टरों में हड़कंप मचा हुआ है।

कस्बा और गांवों में बैठे झोलाछाप डॉक्टर मरीजों की जिंदगी को खतरे में डाल रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग की कार्रवाई से झोलाछाप डॉक्टरों में हड़कंप मचा हुआ है। विभाग की टीम आगे भी कार्रवाई जारी रखेगी। स्वास्थ्य विभाग की इस कार्रवाई से मरीजों को राहत मिलेगी और झोलाछाप डॉक्टरों पर अंकुश लगेगा। स्वास्थ्य विभाग की टीम लगातार कार्रवाई कर रही है और आगे भी ऐसे मामलों में सख्ती से निपटेगी।

यह भी पढ़ें: हिन्दू कॉलेज मुरादाबाद में कुलपति प्रो. सचिन माहेश्वरी का हुआ स्वागत, विद्यार्थियों और शिक्षकों से किया संवाद

Advertisment

यह भी पढ़ें: नवरात्रि पर बच्चों के अधिकारों और कानूनी मुद्दों पर जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में किसानों की महापंचायत: राकेश टिकैत ने सरकार पर लगाए गंभीर आरोप

यह भी पढ़ें: नागफनी में दहेज हत्या का सनसनीखेज मामला

Advertisment
Advertisment