/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/25/dsgsdg-2025-09-25-16-09-22.jpg)
Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता l मुरादाबाद के पाकबड़ा थाना क्षेत्र के ग्रोथ सेंटर के जंगलों में पिछले कई महीनों से आतंक मचा रहे तेंदुए को वन विभाग की टीम ने सफलतापूर्वक पकड़ लिया। तेंदुए के पकड़े जाने से ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है, जो पिछले कुछ समय से उसके हमलों से दहशत में थे।
तेंदुए के हमले से दहशत में थे ग्रामीण
हाल ही में नजदीकी गांव नागलिया में तेंदुए ने तीन लोगों पर हमला कर दिया था, जिससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल था। इसके बाद वन विभाग की टीम ने तेंदुए को पकड़ने के लिए अभियान शुरू किया था। वन विभाग की टीम ने तेंदुए को पकड़ने के लिए तीन पिंजरे लगाए थे और जंगल में रात-दिन गश्त कर रही थी। आखिरकार तेंदुआ एक पिंजरे में फंस गया, जिसे वन विभाग की टीम ने सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया।
वन विभाग की टीम अब भी जंगलों में गश्त कर रही है और निगरानी रखे हुए है, ताकि किसी और तेंदुए की मौजूदगी की पुष्टि की जा सके। विभाग ने लोगों को सतर्क रहने और अनावश्यक रूप से जंगल की ओर न जाने की अपील की है। पकड़े गए तेंदुए को सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें: हिन्दू कॉलेज मुरादाबाद में कुलपति प्रो. सचिन माहेश्वरी का हुआ स्वागत, विद्यार्थियों और शिक्षकों से किया संवाद
यह भी पढ़ें: नवरात्रि पर बच्चों के अधिकारों और कानूनी मुद्दों पर जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में किसानों की महापंचायत: राकेश टिकैत ने सरकार पर लगाए गंभीर आरोप
यह भी पढ़ें: नागफनी में दहेज हत्या का सनसनीखेज मामला