/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/28/ujyhj-2025-09-28-12-02-27.png)
Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता l मुरादाबाद के मझोला थाने में आंध्र प्रदेश के कारोबारी साई धीरज गुटलालपल्ली ने छह नामजद और दस अज्ञात के खिलाफ बीस लाख रुपये की रंगदारी, घर में घुसकर तोड़फोड़ करने और एक लाख रुपये लूटने के आरोप में केस दर्ज कराया है।
पीड़ित ने आरोप लगाया है कि रजत ने धोखाधड़ी से प्लॉट का बैनामा अपने नाम करा लिया
पीड़ित साई धीरज गुटलालपल्ली ने पुलिस को बताया कि वह पांच साल पहले अमेरिका में जॉब करते थे। वहां उनकी मुलाकात मुरादाबाद निवासी अजय आनंद से हुई थी। अजय आनंद ने उन्हें मुरादाबाद में फैक्ट्री बनाने की सलाह दी और अपने भाई रजत से मिलवाया। पीड़ित ने आरोप लगाया है कि रजत ने धोखाधड़ी से प्लॉट का बैनामा अपने नाम करा लिया और फैक्ट्री बना ली। जब पीड़ित ने हिसाब मांगा तो आरोपी धमकाने लगे।
अजय आनंद ने 20 लाख रुपये की रंगदारी मांगी और जान से मारने की धमकी दी
पीड़ित ने आरोप लगाया है कि 10 सितंबर 2025 को रजत और उसके साथियों ने ऑफिस में तोड़फोड़ की और सामान तोड़ दिया। इसके बाद अजय आनंद ने 20 लाख रुपये की रंगदारी मांगी और जान से मारने की धमकी दी। 24 सितंबर 2025 की देर रात आरोपी घर में घुस आए और मारपीट कर एक लाख रुपये लूटकर भाग गए।
एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर केस दर्ज किया गया है। विवेचना में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसी आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें: 15 घंटे बाद रामगंगा नदी से मिला युवक का शव
यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में युवक पर पेट्रोल डालकर आग लगाने का आरोप, तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज
यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में सेवा सुशासन और गरीब कल्याण पर चित्र प्रदर्शनी का समापन
यह भी पढ़ें: भगवान श्री सत्य सांई बाबा के 100वें जन्मोत्सव पर मुरादाबाद में रथ यात्रा का भव्य आयोजन