/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/27/gjgfj-2025-09-27-16-24-11.jpg)
Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता l मुरादाबाद के चित्रगुप्त इंटर कॉलेज में केंद्रीय संचार ब्यूरो, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय द्वारा आयोजित तीन दिवसीय चित्र प्रदर्शनी का समापन हुआ। यह प्रदर्शनी सेवा सुशासन और गरीब कल्याण के 11 वर्ष के अवसर पर आयोजित की गई थी।
बाल विकास परियोजना के सहयोग से पोषण माह के अंतर्गत गोद भराई और अन्नप्राशन समारोह आयोजित किया गया
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/27/fhgf-2025-09-27-16-24-39.jpg)
मुख्य अतिथि महामंत्री स्वतंत्रता सेनानी संगठन धवल दिक्षित ने बच्चों को पोषण माह और स्वच्छता ही सेवा के महत्व पर जानकारी दी। आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड वितरित किए गए। बाल विकास परियोजना के सहयोग से पोषण माह के अंतर्गत गोद भराई और अन्नप्राशन समारोह आयोजित किया गया।
चित्र प्रदर्शनी का शुभारंभ जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. शैफाली सिंह ने किया। उन्होंने प्रदर्शनी में उपलब्ध जानकारी को महत्वपूर्ण बताया और स्वच्छता की आवश्यकता पर बल दिया। प्रदर्शनी के दौरान विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम, संगोष्ठी, प्रतियोगिताएं और मैजिक शो का आयोजन किया गया। स्वच्छता ही सेवा पर आयोजित प्रश्नोत्तरी के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया।
कार्यक्रम में क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी सागर कुमार, CDPO जानकी, मोहम्मद रिजवान, ममता सैनी और डॉ. पीताम्बर सिंह सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें: इंस्टाग्राम पर विवाहिता को बदनाम करने की साजिश: बिलारी के मयंक पर मुकदमा, पॉक्सो एक्ट का भी आरोपी है युवक
यह भी पढ़ें: रामगंगा नदी में डूबा मछुआरा, गोताखोरों ने शुरू की तलाश
यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में 4.49 करोड़ का जीएसटी घोटाला: फर्जी आईटीसी क्लेम में शबाना परवीन पर मुकदमा, 12.48 करोड़ की वसूली अटकी
यह भी पढ़ें: ग्राम प्रधान पर गरीब ग्रामीण की जमीन पर कब्जे का आरोप