Advertisment

Moradabad: 15 घंटे बाद रामगंगा नदी से मिला युवक का शव

Moradabad: रामगंगा नदी में मछली पकड़ने आए युवक का जाल लगाते समय पैर फिसलने से वह नदी में डूब गया था। स्थानीय गोताखोरों की मदद से 15 घंटे बाद युवक का शव रामगंगा नदी से निकाल लिया गया।

author-image
Narendra Singh
वाईबीएन

फिरोज ( मृतक ) Photograph: (moradabad)

मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता l मुरादाबाद में ठाकुरद्वारा थाना क्षेत्र के गांव बल्लभगढ़ के पास रामगंगा नदी में मछली पकड़ने आए  युवक का जाल लगाते समय पैर फिसलने से वह नदी में डूब गया था। स्थानीय गोताखोरों की मदद से  15 घंटे बाद युवक का शव रामगंगा नदी से निकाल लिया गया।

फिरोज पैर फिसलने के कारण रामगंगा नदी में डूब गया था

शुक्रवार को उत्तराखंड के जनपद उधम सिंह नगर के कोतवाली जसपुर के गांव रायपुर निवासी इरफान का 23 वर्षीय पुत्र गुफरान और अब्दुल रहीम का 45 वर्षीय पुत्र उस्मान व निसार का 42 वर्षीय पुत्र फिरोज कोतवाली क्षेत्र के सूरजननगर चौकी के गांव बल्लमगढ़ के पास से निकलने वाली रामगंगा नदी से मछली पकड़ने के लिए आए थे। इसी दौरान नदी में जाल लगाते समम निसार का 42 वर्षीय पुत्र फिरोज पैर फिसलने के कारण रामगंगा नदी में डूब गया था।

15 घंटों की मशक्कत के बाद स्थानीय गोताखोरों की मदद से शनिवार को फिरोज के शव को रामगंगा नदी से निकाल लिया गया।

यह भी पढ़ें:इंस्टाग्राम पर विवाहिता को बदनाम करने की साजिश: बिलारी के मयंक पर मुकदमा, पॉक्सो एक्ट का भी आरोपी है युवक

Advertisment

यह भी पढ़ें: रामगंगा नदी में डूबा मछुआरा, गोताखोरों ने शुरू की तलाश

यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में 4.49 करोड़ का जीएसटी घोटाला: फर्जी आईटीसी क्लेम में शबाना परवीन पर मुकदमा, 12.48 करोड़ की वसूली अटकी

यह भी पढ़ें: ग्राम प्रधान पर गरीब ग्रामीण की जमीन पर कब्जे का आरोप

Advertisment
Advertisment