Advertisment

Moradabad: भगवान श्री सत्य सांई बाबा के 100वें जन्मोत्सव पर मुरादाबाद में रथ यात्रा का भव्य आयोजन

Moradabad: भगवान श्री सत्य सांई बाबा के शताब्दी जन्मोत्सव के अवसर पर आंध्र प्रदेश के पुट्टापर्ती से निकली प्रेम प्रवाहिनी रथ यात्रा मुरादाबाद पहुंची। यह रथ यात्रा प्रयागराज, लखनऊ, हरदोई और बरेली के मार्ग से होकर आई।

author-image
YBN Editor MBD
वाईबीएन

Photograph: (moradabad)

मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता l  मुरादाबाद मे भगवान श्री सत्य सांई बाबा के शताब्दी जन्मोत्सव के अवसर पर आंध्र प्रदेश के पुट्टापर्ती से निकली प्रेम प्रवाहिनी रथ यात्रा मुरादाबाद पहुंची। यह रथ यात्रा प्रयागराज, लखनऊ, हरदोई और बरेली के मार्ग से होकर आई।

इस दौरान स्कूल के लगभग 100 बच्चों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं

रथ का विश्राम स्थल साहू प्रहलाद किशोर जूनियर हाईस्कूल, लाइनपार रहा। आज स्कूल से भव्य रथयात्रा निकाली गई, जो प्रकाश नगर चौराहा और सांई विद्या कन्या इंटर कॉलेज, मानसरोवर होते हुए वापस स्कूल पर समाप्त हुई। इस दौरान स्कूल के लगभग 100 बच्चों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। पूरे दिन भजन और वेद पाठ चलता रहा, जबकि शाम 6 से 7:30 बजे तक विशेष भजन संध्या का आयोजन होगा 

29 सितम्बर को यह रथयात्रा मुरादाबाद से गढ़मुक्तेश्वर होकर मेरठ के लिए प्रस्थान करेगी 

28 सितम्बर की सुबह ओंकारम सुप्रभातम और वेदम पाठ के बाद बाबा को भोग अर्पित किया जायेगा और सभी भक्तों ने प्रसाद दिया जायेगा l  तत्पश्चात रथ पैशेविक स्टार होम सोसाइटी, कांठ रोड, सांई हॉस्पिटल और मुन्जियाल जी की फैक्ट्री स्थित सांई मंदिर पर रुकेगी l इस दौरान लगभग 500 भक्त  प्रसाद का लाभ लेंगे l  29 सितम्बर को यह रथयात्रा मुरादाबाद से गढ़मुक्तेश्वर होकर मेरठ के लिए प्रस्थान करेगी l 

Advertisment

 रथ यात्रा ने मुरादाबाद में आस्था और भक्ति का समृद्ध अनुभव प्रस्तुत किया

इस आयोजन में प्रमुख कार्यकर्ताओं में अनिल खन्ना, श्रीमती कृष्णा मंजाल, सांई दास टंडन, रवीश खन्ना, सांई प्रकाश, अशोक सेठी, नरेन्द्र भटनागर और अभिषेक सक्सैना शामिल थे। अन्य सेवादलों में पुरुषोत्तम कुमार हांडा, राजीव सेठी, इन्दु सेठी, मीनाक्षी सेठी और संजय सक्सेना का सहयोग रहा। कुल मिलाकर करीब 250 भक्तों ने इस भक्ति यात्रा में भाग लिया। रथ यात्रा ने मुरादाबाद में आस्था और भक्ति का समृद्ध अनुभव प्रस्तुत किया।

यह भी पढ़ें: इंस्टाग्राम पर विवाहिता को बदनाम करने की साजिश: बिलारी के मयंक पर मुकदमा, पॉक्सो एक्ट का भी आरोपी है युवक

Advertisment

यह भी पढ़ें: रामगंगा नदी में डूबा मछुआरा, गोताखोरों ने शुरू की तलाश

यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में 4.49 करोड़ का जीएसटी घोटाला: फर्जी आईटीसी क्लेम में शबाना परवीन पर मुकदमा, 12.48 करोड़ की वसूली अटकी

यह भी पढ़ें: ग्राम प्रधान पर गरीब ग्रामीण की जमीन पर कब्जे का आरोप

Advertisment
Advertisment