/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/27/sdfdsgf-2025-09-27-21-44-22.png)
अस्पताल में बैठे परिजन Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता l मुरादाबाद के थाना मंझोला इलाके के नया मुरादाबाद सेक्टर 13 में एक युवक पर पेट्रोल डालकर आग लगाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। आरोप है कि युवक के पड़ोस में रहने वाले तीन लोगों ने घर में घुसकर पेट्रोल डाला और आग लगा दी।
बहन खुशबू का आरोप भाई ऋतिक को मुकेश और उसकी पत्नी माला ने अपने साथियों के साथ मिलकर पेट्रोल डाला और आग लगा दी
घटना शनिवार दोपहर करीब 1:30 बजे की है। ऋतिक (30 साल) पुत्र विश्वदीप सिंह निवासी थाना मंझोला, नया मुरादाबाद सेक्टर 13 के F/38 में रहता है। ऋतिक की बहन खुशबू ने आरोप लगाया कि उनके भाई ऋतिक को मुकेश और उसकी पत्नी माला ने अपने साथियों के साथ मिलकर पेट्रोल डाला और आग लगा दी।
जबकि मुकेश और माला उर्फ खुशबू का कहना है कि ऋतिक किसी महिला के साथ कमरे में बंद था। अचानक चीख-पुकार की आवाज आई। मुकेश और माला ने जैसे ही कमरे से बाहर निकलकर देखा तो ऋतिक बुरी तरह से झुलसा हुआ था। उन्होंने उसे बचाने की कोशिश भी की, जिसकी वजह से उनके हाथ भी बुरी तरह जल गए।
एसपी ने बताया कि घटना के बाद परिजन थाने आए और पिता की ओर से तहरीर दी गई है
पुलिस ने घायल युवक के पिता की तहरीर के आधार पर तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। नगर पुलिस अधीक्षक कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि घटना के बाद परिजन थाने आए और पिता की ओर से तहरीर दी गई है। पिता के आरोपों की जांच की जा रही है। जिनको आरोपी बताया गया है, वे अस्पताल में भर्ती हैं। मामले की बारीकी से जांच की जा रही है और जो तथ्य निकलकर सामने आएंगे, उसके मुताबिक कार्रवाई की जाएगी।
घायल ऋतिक की हालत गंभीर है। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां डॉक्टर्स की टीम उसका उपचार कर रही है। ऋतिक काफी झुलस चुका है और उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है।
घायल और आरोपी सभी धार्मिक कार्यक्रमों में झाकियों में कलाकार बनते हैं और अलग-अलग किरदार अदा करते हैं। पुलिस लव अफेयर समेत तमाम पहलुओं पर बारीकी से जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें:इंस्टाग्राम पर विवाहिता को बदनाम करने की साजिश: बिलारी के मयंक पर मुकदमा, पॉक्सो एक्ट का भी आरोपी है युवक
यह भी पढ़ें: रामगंगा नदी में डूबा मछुआरा, गोताखोरों ने शुरू की तलाश
यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में 4.49 करोड़ का जीएसटी घोटाला: फर्जी आईटीसी क्लेम में शबाना परवीन पर मुकदमा, 12.48 करोड़ की वसूली अटकी
यह भी पढ़ें: ग्राम प्रधान पर गरीब ग्रामीण की जमीन पर कब्जे का आरोप