/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/20/qo7n10pOyBaCvPL51Pfa.jpg)
मृतक- विकास कुमार का फाइल फोंटो।
छजलैट थाना क्षेत्र के गांव छज्जुपुरा दोयम निवासी विकास कुमार पुत्र अमर सिंह की सड़क हादसे में मौत हो गई।हादसा उन्नाव के लालकुआं -धानीखेड़ा मार्ग पर हुआ जहां पर दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर में सिपाही की मौत हो गई। सिपाही ने हेलमेट नहीं पहना था।
यह भी पढ़ें: Moradabad: कहने को स्मार्ट सिटी, समस्याओं का अंबार
हादसे की खबर मचा,कोहराम
विकास कुमार (28) उत्तर प्रदेश पुलिस में आरक्षी के पद पर तैनात था।और 2019 में पुलिस में भर्ती हुआ था। मौजूदा समय में वह बारासगवर थाना की ऊंचागांव गांव पुलिस चौकी में तैनात था। बुधवार रात करीब 11:45 बजे वह थाना में डाक पहुंचा कर चौकी जा रहा था। क्षेत्र के परौरी गांव के सामने विपरीत दिशा से आ रही दूसरी बाइक से टक्कर ही गई। हेलमेट न लगाए होने से सिपाही के सिर में गंभीर चोट आ गई। पुलिस जिला अस्पताल लेकर पहुंची, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित घोषित कर दिया।जैसे ही घटना की सूचना परिजनों को मिली सूचना मिलने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया जिसके बाद मृतक के परिजन उन्नाव के लिए रवाना हो गए।मृतक के गांव मातम पसरा हुआ है।मृतक अपने पीछे अपनी पत्नी के साथ पत्नी और एक बच्चे को रोता बिलखता छोड़ गया।
यह भी पढ़ें: Moradabad: मधुमक्खी पालन योजना के तहत यह किसान हुआ मालामाल, ऐसे करें शुरूआत
यह भी पढ़ें:डीआईजी दफ्तर में तैनात एएसआई और उसके दोस्त के खाते 20 लाख रुपये पार
यह भी पढ़ें : Moradabad: यूपी को देश का अग्रणी राज्य बनाने का संकल्प