/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/06/hj-2025-10-06-08-33-32.png)
Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता l मुरादाबाद में एक कारोबारी से ऑनलाइन कार बिक्री करने वाली कंपनी कार्स-24 के जरिए साढ़े पांच लाख रुपये का फर्जीवाड़ा किया गया है। आरोप है कि कंपनी के कर्मचारियों ने बैंक कर्मियों और अन्य लोगों के साथ मिलकर फर्जी दस्तावेज तैयार कर चोरी की गाड़ी बेच दी।
पांच लाख 6 हजार 400 रुपये कंपनी के आईसीआईसीआई बैंक खाते में जमा किए
मुरादाबाद के छजलैट थाना क्षेत्र के भीकनपुर असदलपुर निवासी शाहनवाज उस्मानी ने सिविल लाइंस थाना पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि वह पुरानी कारों की खरीद-फरोख्त का काम करते हैं और कार्स-24 के पंजीकृत चैनल भागीदार हैं। उन्होंने फरवरी 2025 में कंपनी की वेबसाइट पर एक स्विफ्ट वीएक्सआई कार देखी और पांच लाख 6 हजार 400 रुपये कंपनी के आईसीआईसीआई बैंक खाते में जमा किए।
जब शाहनवाज ने कार अपने नाम ट्रांसफर कराने का प्रयास किया, तो पता चला कि गाड़ी का असली मालिक सुभाषचंद्र है और उसने कभी गाड़ी बेची ही नहीं। इसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थाना सिविल लाइंस के प्रभारी निरीक्षक मनीष सक्सेना ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी, जालसाजी और फर्जीवाड़े का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
पुलिस अब इस मामले में कंपनी के कर्मचारियों और बैंक कर्मियों की भूमिका की जांच कर रही है। आरोप है कि कंपनी ने कूटरचित दस्तावेज तैयार कर इंजन और चेसिस नंबर बदलकर चोरी की गाड़ी बेच दी। पुलिस जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर सकती है l
यह भी पढ़ें: मुरादाबाद पुलिस की बड़ी कार्रवाई: बजरंग दल कार्यकर्ता शोभित ठाकुर हत्याकांड में 4 आरोपी गिरफ्तार
यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में अवैध चरस के साथ एक आरोपी गिरफ्तार, थाना कटघर पुलिस की कार्रवाई
यह भी पढ़ें: स्वास्थ्य विभाग की बड़ी कार्रवाई: अब्दुल सलाम हेल्थ केयर की ओटी सील
यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर तैयार हो रही रणनीति: 25 नवंबर को दिल्ली में महारैली