/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/13/fff-2025-09-13-21-59-12.png)
Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता मुरादाबाद के कुंदरकी थाना क्षेत्र में एक परिवार के साथ मारपीट और छेड़छाड़ की घटना सामने आई है। पीड़ित परिवार ने आरोप लगाया है कि बाबू पुत्र नन्हे निवासी ग्राम जलालपुर खास ने उनके घर में घुसकर छेड़छाड़ की और मारपीट की।
विरोध करने पर परिजनों को भी पीटा
आरोप है कि जब पीड़िता ने शोर मचाया तो वसीम, असगर और अमन भी मेरे घर में घुस आये और सभी ने गाली-गलौच करते हुए मुझे व मेरी मां शन्नो मेरे ताऊ इरफान व मेरे पिता रिजवान व दादी छोटी को लाठी डंडो से मारा पीटा है शोर होने पर लोग आ गये लोगों को आता देखकर उपरोक्त लोगो ने जान से मारने की धमकी देकर चले गये। मारपीट के कारण मेरे व मेरी मां शन्नो व मेरे ताऊ इरफान को चोटे भी आयी है। वहीं पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही शुरू कर दी है l
यह भी पढ़ें:बिलारी में कक्षा सात का छात्र लापता; छह दिन पहले स्कूल जाने के लिए घर से निकला था l
यह भी पढ़ें: गौतम बुद्ध पार्क में निर्माण रोकने पर मायावती ने राज्य सरकार को धन्यवाद दिया
यह भी पढ़ें: द बार एसोसिएशन एंड लाइब्रेरी के वार्षिक चुनाव के दौरान हुई मारपीट में 5 वकीलों पर FIR
यह भी पढ़ें: मार्कशीट का फर्जीबाड़ा; दो नामजद दो अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज।