/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/25/dg-2025-09-25-11-14-35.jpg)
Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता l मुरादाबाद के लाइनपार स्थित रामलीला मैदान में श्री रामलीला मैनेजिंग कमेटी की ओर से आयोजित रामलीला में राम, लक्ष्मण, भरत और शत्रुघ्न के विवाह का भव्य मंचन किया गया। इस दौरान पूरा रामलीला मैदान "सीता रामचंद्र की जय" के जयकारों से गूंज उठा।
वेद मंत्रों की ध्वनि और पुष्पवृष्टि ने वास्तविक विवाह जैसा दृश्य उपस्थित कर दिया
कलाकारों ने अपने अभिनय से दर्शकों को भावविभोर कर दिया। उन्होंने चौपाई पढ़ी और श्रीराम और माता सीता के विवाह में जनसमूह तालियों और जयघोष के साथ झूम उठे। राजा जनक ने कन्यादान का प्रसंग सुनाया और कलाकारों ने मंचन में विवाह मंडप, वेद मंत्रों की ध्वनि और पुष्पवृष्टि ने वास्तविक विवाह जैसा दृश्य उपस्थित कर दिया।
कलाकारों के संवाद, परिधान और भावनात्मक अभिनय ने वातावरण को भक्तिमय बना दिया। विवाह के दौरान भजन सुनकर श्रद्धालु झूमते नजर आए और देवगणों ने फूलों की वर्षा की। इस दौरान रामलीला कमेटी से सुरेंद्र कुमार अग्रवाल, रोबिन अग्रवाल, प्रदीप बंसल, अतुल अग्रवाल, मयंक बंसल, रोहित बंसल आदि मौजूद रहे और उन्होंने कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
यह भी पढ़ें: हिन्दू कॉलेज मुरादाबाद में कुलपति प्रो. सचिन माहेश्वरी का हुआ स्वागत, विद्यार्थियों और शिक्षकों से किया संवाद
यह भी पढ़ें: नवरात्रि पर बच्चों के अधिकारों और कानूनी मुद्दों पर जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में किसानों की महापंचायत: राकेश टिकैत ने सरकार पर लगाए गंभीर आरोप
यह भी पढ़ें: नागफनी में दहेज हत्या का सनसनीखेज मामला