Advertisment

Moradabad: गोरखपुर-गोंडा रेलखंड पर नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य: 22 से 26 सितंबर तक कई ट्रेनें प्रभावित

Moradabad: पूर्वोत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल में गोरखपुर-गोंडा रेलखंड पर थर्ड लाइन कार्य और गोरखपुर-आनंद नगर रेलखंड पर दोहरीकरण कार्य के चलते 22 से 26 सितंबर तक नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य किया जाएगा।

author-image
Abdul Wajid
वाईबीएन

Photograph: (moradabad)

मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता  पूर्वोत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल में गोरखपुर-गोंडा रेलखंड पर थर्ड लाइन कार्य और गोरखपुर-आनंद नगर रेलखंड पर दोहरीकरण कार्य के चलते 22 से 26 सितंबर तक नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य किया जाएगा। इसके परिणामस्वरूप कई ट्रेनें रद्द रहेंगी, जबकि कुछ के रूट में बदलाव किया गया है।

रद्द होने वाली प्रमुख ट्रेनें

- 04653/54 एनजेपी-अमृतसर
- 12587/88 गोरखपुर-जम्मूतवी
- 15097/98 भागलपुर-जम्मूतवी
- 15005/06 गोरखपुर-दून
- 14009/10 बेतिया-आनंद विहार
- 15273/74 रक्सौल-आनंद विहार

डायवर्ट की जाने वाली ट्रेनें

- 12212 आनंद विहार-मुजफ्फरपुर
- 12557 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार
- 13019/20 हावड़ा-काठगोदाम
- 14617/18 प्रमंडल-अमृतसर
- 14673/74 जयनगर-अमृतसर
- 15212 अमृतसर-दरभंगा
- 15651/53 गुवाहाटी-जम्मूतवी
- 15904 चंडीगढ़-डिब्रूगढ़
- 19269 पोरबंदर-मुजफ्फरपुर
- 22551 दरभंगा-जालंधर

प्रभावित स्टेशनों में शामिल

गोरखपुर, गोंडा, बस्ती, मऊ, बलिया, देवरिया, बगहा, बेतिया आदि। इन स्टेशनों पर कुछ ट्रेनों के ठहराव नहीं होंगे।

Advertisment

विशेष व्यवस्था

- ट्रेन संख्या 15006 दून-गोरखपुर एक्सप्रेस 23 सितंबर को गोंडा तक ही चलेगी।
- कई ट्रेनें अपने मूल समय से विलंब से रवाना होंगी, जिनमें 60 से 240 मिनट तक की देरी संभव है।

यात्रियों के लिए अपील

सीनियर डीसीएम आदित्य गुप्ता ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे यात्रा से पहले अपनी ट्रेन की स्थिति रेलवे हेल्पलाइन, वेबसाइट या ऐप पर जरूर जांच लें, ताकि किसी असुविधा से बचा जा सके।

यह भी पढ़ें: भगवान के मधुर चरित्र जीव को श्रवण करना चाहिए। यही जीवन का लक्ष्य है; कथा व्यास आचार्य प्रवीण शास्त्री

Advertisment

यह भी पढ़ें: मैनाठेर पुलिस ने दो किलो 710 ग्राम चरस के साथ दो संदिग्धों को किया गिफ्तार

यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में शिवसेना का जोरदार प्रदर्शन: पाकिस्तान और BCCI के पुतले फूंके, कहा- 'खून और क्रिकेट एक साथ नहीं

यह भी पढ़ें: बिलारी फैला बुखार का प्रकोप; सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर लगी मरीजों की लम्बी लाइन

Advertisment
Advertisment
Advertisment