/young-bharat-news/media/media_files/2025/12/03/aaga-2025-12-03-14-46-38.jpg)
Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता l मुरादाबाद जिले के कोतवाली बिलारी क्षेत्र में शाहबाद रोड स्थित एक रुई मशीन प्लांट में अज्ञात कारणों से भीषण आग लग गई, जिसमें लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया।
पास में खड़े एक कंटेनर ट्रक को भी अपनी चपेट में ले लिया
आग इतनी तेजी से फैली कि उसने रुई प्रोसेस करने वाली मशीन, वहां रखी लाखों रुपए की रुई, और पास में खड़े एक कंटेनर ट्रक को भी अपनी चपेट में ले लिया। ट्रक में लोड किए गए डी-फ्रिजर, फ्रिज, एसी और वॉशिंग मशीन भी आग की भेंट चढ़ गए।
प्लांट के मालिक निसार ने बताया कि इस आग में उनका सब कुछ बर्बाद हो गया है। आग लगने का कारण अभी तक पता नहीं चला है, हालांकि रुई मिलों में मशीन से निकली चिंगारी या शॉर्ट सर्किट आग लगने का अनुमान लगाया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार, घटना के समय दमकल विभाग की टीम मौके पर तुरंत नहीं पहुंच पाई थी, और ग्रामीण अपने स्तर पर आग बुझाने में जुटे हुए थे। बाद में, दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक बड़ा नुकसान हो चुका था। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई।
यह भी पढ़ें: जैन समुदाय ने मनाया गुरुदेव विजय समुद्र सुरी जैन जी का 135वां जन्मदिन
यह भी पढ़ें: धार्मिक स्थल पर अतिक्रमण के खिलाफ ज्ञापन
यह भी पढ़ें: त्योहारी सीजन के बाद भी एक्शन जारी: मुरादाबाद में FSDA का 'ऑपरेशन शुद्ध' रंग लाया, लाखों की मिलावट नष्ट
यह भी पढ़ें: जिलाधिकारी ने क्रय केंद्र प्रभारियों के साथ की बैठक, धान खरीद में तेजी लाने के निर्देश
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)