/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/05/pUE1UXwNbhqaDxGYpJPT.jpg)
क्षेत्र के चकफाजलपुर में भीषण आग लगने से लाखों का माल जलकर खाक हो गया। मोहम्मद आसिफ ने बताया कि चकफाजलरपुर जैतवाडा रोड पर स्थित फर्म एसएच्रटी टेक्सटाइल्स चकफाजलपुर में रूई की धुनाई फैक्ट्री में देर रात्रि अचानक अज्ञात वजहों से आग लग जाने के कारण आग गई। तेज हवा की वजह से आग ने भीषण रूप ले लिया।
यह भी पढ़ें:MDA की कई करोड़ की प्रॉपर्टी को चट कर गई अफसरशाही की 'दीमक' !
फैक्ट्री में आग लगने से लोगों की भीड़ जमा ही गई। लोगों ने आग को बुझाने का भरसक प्रयास किया गया लेकिन आग नहीं बुझ पाई, जिसके बाद फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई । फायर ब्रिगेड के पहुंचने से पूर्व ही फैक्ट्री में सब कुछ जलकर राख हो गया। अंत में फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया। फैक्ट्री में आग लगने से लाखों का माल जलकर राख हो गया।
यह भी पढ़ें:यंग भारत की खबर का असर, आज सिटी मजिस्ट्रेट ने नवीन मंडी मुरादाबाद के कब्जेदारों की बुलाई बैठक
यह भी पढ़े:रामभरोसे मुरादाबाद शहर की ट्रैफिक व्यवस्था
यह भी पढ़े:नगर निगम व्यापारियों संग खेल रहा है लुकाछिपी का खेल, सुबह दुकानें सील की और शाम को खोल दी