/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/28/sdgrf-2025-09-28-15-34-25.png)
Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता l मुरादाबाद में जन संघ की स्थापना के सौ वर्ष पूरे होने के मौके पर राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की ओर से शहर में दो दिन पथ संचलन निकाला जा रहा है। रविवार को मुरादाबाद के विभिन्न क्षेत्रों से पथ संचलन निकाला गया, जिसमें काशीराम नगर, कटघर, चंद्र नगर, हनुमान नगर, नई बस्ती, रामगंगा विहार, आशियाना, पीतल बस्ती और कटघर समेत कई जगहों पर स्वयं सेवकों ने एकता का संदेश दिया।
स्वयं सेवकों ने शहर के विभिन्न हिस्सों में पथ संचल निकाल कर संदेश दिया
महानगर प्रचार प्रमुख संजीव चौधरी ने बताया कि राष्ट्र को एकता का संदेश देने वाले स्वयं सेवकों ने शहर के विभिन्न हिस्सों में पथ संचल निकाल कर संदेश दिया। यह आयोजन जन संघ की स्थापना के 100 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में किया जा रहा है और इसका उद्देश्य समाज में एकता और सद्भावना को बढ़ावा देना है।
इस अवसर पर शहर में कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं, जिनमें पथ संचलन, सभाएं और अन्य आयोजन शामिल हैं। इन कार्यक्रमों का उद्देश्य समाज के विभिन्न वर्गों को एकजुट करना और उन्हें राष्ट्र निर्माण में योगदान देने के लिए प्रेरित करना है
यह भी पढ़ें: 15 घंटे बाद रामगंगा नदी से मिला युवक का शव
यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में युवक पर पेट्रोल डालकर आग लगाने का आरोप, तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज
यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में सेवा सुशासन और गरीब कल्याण पर चित्र प्रदर्शनी का समापन
यह भी पढ़ें: भगवान श्री सत्य सांई बाबा के 100वें जन्मोत्सव पर मुरादाबाद में रथ यात्रा का भव्य आयोजन