/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/21/thana-kaanth-2025-09-21-08-46-03.png)
Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता l मुरादाबादके कांठ थाना क्षेत्र में एक कॉलेज में पढ़ने वाली 9वीं कक्षा की छात्रा ने छत से कूदकर आत्महत्या का प्रयास किया। छात्रा का निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। परिजनों का आरोप है कि शिक्षिका द्वारा नाम बिगाड़कर पुकारने और परेशान करने से तंग आकर छात्रा ने यह कदम उठाया।
आरोप है कि शिक्षिका छात्रा को नाम बिगाड़कर पुकारती थी
परिजनों के अनुसार, छात्रा ने कुछ दिन पहले शिक्षिका की शिकायत प्रबंधतंत्र से की थी, जिसके बाद से शिक्षिका उससे द्वेष रखने लगी। आरोप है कि शिक्षिका छात्रा को नाम बिगाड़कर पुकारती थी और उसे बेवजह परेशान करती थी। छात्रा के चाचा ने बताया कि उनकी भतीजी कांठ के कॉलेज में पढ़ती है और शिक्षिका के व्यवहार से तंग आकर उसने यह कदम उठाया।
छात्रा के परिजनों ने उसे इलाज के लिए स्योहारा के निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस ने अस्पताल पहुंचकर पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली। एएसपी कांठ आईपीएस अभिनव द्विवेदी ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है और जांच की जा रही है। पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई में जुटी है।
यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में रामगंगा नदी का खतरा: कुंदरकी के राजेड़ा पुल पर तेज कटान, ठाकुर जयवीर सिंह ने अधिकारियों के साथ की जांच
यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में एमडीए कर्मचारियों ने उठाई आवाज: उपाध्यक्ष को सौंपा ज्ञापन, न्यूनतम वेतनमान और भत्तों की मांग
यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में शरिक साठा गैंग के तीन सदस्य गिरफ्तार: 7 लग्जरी गाड़ियां बरामद, चोरियों की गाड़ियों में असली नम्बर प्लेट लगाते थे l
यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में निर्माण श्रमिकों के लिए स्वास्थ्य शिविर का आयोजन l