Advertisment

Moradabad: बिलारी में एक हफ्ता पहले लापता हुआ छात्र अजमेर में मिला

Moradabad: अयान बीते आठ सितंबर की सुबह घर से स्कूल जाने के लिए निकला था l निजी बस से मुरादाबाद रेलवे स्टेशन उसके बाद मुरादाबाद से अजमेर जाने वाली ट्रेन में बिना टिकट लिए बैठकर अजमेर पहुंच गया।

author-image
Narendra Singh
वाईबीएन

Photograph: (moradabad)

मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता  बिलारी के मोहल्ला अंसारियान में फुलवार वाली मस्जिद के निकट निवासी मजदूर नफीस अहमद का 13 वर्षीय लापता बेटा मोहम्मद अयान अजमेर में मिल गया l पुलिस ने उसे सकुशल बरामद कर लिया है l अयान बिलारी के आजाद पब्लिक स्कूल में कक्षा सात का छात्र है। अयान बीते आठ सितंबर की सुबह घर से स्कूल जाने के लिए निकला और स्कूल न पहुंचकर पहले निजी बस से मुरादाबाद रेलवे स्टेशन उसके बाद मुरादाबाद से अजमेर जाने वाली ट्रेन में बिना टिकट लिए बैठकर अजमेर पहुंच गया।

दो दिन अजमेर में भटकने के बाद आयी घरवालों की याद 

 दो दिन तक अजमेर में भटकने के बाद घरवालों की याद आने पर उसने भी किसी नंबर से अपने पिता नफीस अहमद को फोन कर दिया। नफीस अहमद के एक मौसेरे भाई साजिद जयपुर में और दूसरे मौसेरे भाई जरीफ अजमेर में सैलून पर काम करते हैं।
नफीस अहमद के फोन पर जिस नंबर से फोन आया उसकी लोकेशन ट्रेस कराकर आखिरकार पुलिस और रिश्तेदार मोहम्मद अयान तक पहुंच गए और उसे अजमेर से लेकर रविवार सुबह बिलारी आ गए। थाने पहुंचकर पूरा घटनाक्रम बताया।

पढ़ाई में मन नहीं लगता इसीलिए भागा घर से 

पुलिस पूछताछ में मोहम्मद अयान ने दबी जुबान में यही बात कही कि उसका स्कूल में पढ़ाई में मन नहीं लगता है। सात दिन पहले वह घर में रखी अपनी मिट्टी की गुल्लक तोड़कर उस में रखे 1500 रुपये अपने साथ ले गया। घर से निकलकर स्कूल जाने की बजाए स्कूली ड्रेस में ही पहले मुरादाबाद उसके बाद ट्रेन से अजमेर पहुंच गया। जब तक घरवाले उसे लेने पहुंचे तब तक वह अजमेर शरीफ की दरगाह परिसर में ही इधर उधर घूमकर और सोकर समय काटता रहा।

यह भी पढ़ें: भगवान के मधुर चरित्र जीव को श्रवण करना चाहिए। यही जीवन का लक्ष्य है; कथा व्यास आचार्य प्रवीण शास्त्री

Advertisment

यह भी पढ़ें:मैनाठेर पुलिस ने दो किलो 710 ग्राम चरस के साथ दो संदिग्धों को किया गिफ्तार

यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में शिवसेना का जोरदार प्रदर्शन: पाकिस्तान और BCCI के पुतले फूंके, कहा- 'खून और क्रिकेट एक साथ नहीं

यह भी पढ़ें: बिलारी फैला बुखार का प्रकोप; सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर लगी मरीजों की लम्बी लाइन

Advertisment
Advertisment