Advertisment

Moradabad: बिलारी फैला बुखार का प्रकोप; सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर लगी मरीजों की लम्बी लाइन

Moradabad: शनिवार को नगर की सीएचसी में बुखार पीड़ित दस गंभीर रोगियों को भर्ती करना पड़ गया। क्षेत्र के अपंजीकृत चिकित्सकों के क्लीनिकों पर भी बुखार के रोगियों की भीड़ लगी है।

author-image
Narendra Singh
वाईबीएन

Photograph: (moradabad)

मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता  गर्मी और बारिश के मौसम में बिलारी के नगर और देहात इलाके में बुखार का प्रकोप तेज हो गया है। शनिवार को नगर की सीएचसी में बुखार पीड़ित दस गंभीर रोगियों को भर्ती करना पड़ गया। क्षेत्र के अपंजीकृत चिकित्सकों के क्लीनिकों पर भी बुखार के रोगियों की भीड़ लगी है।

पंजीकरण काउंटर स्लिप लेने को महिला और पुरूष रोगियों की लंबी लाइन लग गई

शनिवार सुबह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खुलते ही पंजीकरण काउंटर स्लिप लेने को महिला और पुरूष रोगियों की लंबी लाइन लग गई। बाद में चिकित्सक कक्ष और दवाई वितरण कक्ष पर भी रोगियों की भीड़ लगी रही। सीएचसी के गेट पर तैनात सुरक्षा गार्डों ने व्यवस्था को संभाला चिकित्सकों द्वारा रोगियों की जांच के दौरान दस बुखार पीड़ित रोगी ऐसे निकले जिन्हें तेज बुखार होने के साथ ही शारीरिक कमजोरी हो रही थी और जांच में प्लेट्लेटस कम होना पाई गईं। ऐसे रोगियों में नन्हीं (40) फतेहपुर नत्था, शहीद अहमद (45) खानपुर, अक्सा जहां (18) सफीलपुर, सतीश कुमार (38) भूड़ा, रईसुददीन (40) भूड़ावास, अरविंद सिंह (35) मल्लपुर सिधारी, रजनी (33) स्योंडारा, अमायरा (18) रहमतनगर बिलारी, सरोज देवी (52) फतेहपुर नत्था शामिल हैं।

कुछ रोगी खांसी जुकाम सिरदर्द पेटदर्द खुजली आदि से भी पीड़ित थे

सीएचसी के रिकॉर्ड के अनुसार शनिवार को लगभग 600 रोगियों ने पंजीकरण कराकर स्वास्थ्य परीक्षण कराया। अधिकतर रोगी बुखार से पीड़ित नजर आए। कुछ रोगी खांसी, जुृकाम, सिरदर्द, पेटदर्द, खुजली आदि से भी पीड़ित थे। उधर नगर और देहात इलाके के पंजीकृत तथा अपंजीकृत चिकित्सकों के क्लीनिकों पर भी बुखार के रोगियों की भीड़ लगी हुई है।

सीएचसी अधीक्षक डाॅ.राजपाल सिंह का कहना है कि बुखार पीड़ित भर्ती रोगियों में से कोई भी जांच में डेंगू या मलेरिया पीड़ित नहीं मिला है। उन्होंने बताया कि सीएचसी पर आने वाले बुखार पीड़ित रोगियों की डेंगू और मलेरिया की जांच भी कराई जा रही है। उन्होंने लोगों को सलाह दी कि बुखार आने पर तत्काल सीएचसी पहुंचकर स्वास्थ्य परीक्षण कराएं।

Advertisment

यह भी पढ़ें:बिलारी में कक्षा सात का छात्र लापता; छह दिन पहले स्कूल जाने के लिए घर से निकला था l

यह भी पढ़ें:गौतम बुद्ध पार्क में निर्माण रोकने पर मायावती ने राज्य सरकार को धन्यवाद दिया

यह भी पढ़ें:द बार एसोसिएशन एंड लाइब्रेरी के वार्षिक चुनाव के दौरान हुई मारपीट में 5 वकीलों पर FIR

Advertisment

यह भी पढ़ें:मार्कशीट का फर्जीबाड़ा; दो नामजद दो अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज।

Advertisment
Advertisment