/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/24/thana-civil-line-2025-08-24-21-56-22.png)
Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता मुरादाबाद के सिविल लाइंस थाना इलाके में एक महिला ने आरोप लगाया है कि सिविल लाइन इलाके के पुराना आरटीओ के रहने वाले मोगली उर्फ बंटी नामक युवक ने उसे शादी का झांसा देकर शारीरिक और मानसिक शोषण किया। पीड़िता का कहना है कि आरोपी ने उसे प्रेमजाल में फंसाकर शारीरिक संबंध बनाए और बाद में जातिसूचक शब्दों से अपमानित किया। जब उसने विरोध किया, तो आरोपी ने जान से मारने की धमकी दी।
उच्च अधिकारियों को कई बार पत्र भेजकर न्याय की गुहार लगाई
पीड़िता के मुताबिक, उसने उच्च अधिकारियों को कई बार पत्र भेजकर न्याय की गुहार लगाई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। आखिरकार, पीड़िता ने एसएसपी सतपाल अंतिल से मिलकर आपबीती सुनाई और आरोपी के खिलाफ शिकायती पत्र दिया। एसएसपी के आदेश के बाद पुलिस ने आरोपी मोगली उर्फ बंटी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। थाना सिविल लाइंस प्रभारी निरीक्षक मनीष सक्सेना ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर विवेचना की जा रही है।पीड़िता ने अपनी शिकायत में ये भी बताया कि आरोपी ने उसे शादी का वादा करके उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। जब उसने शादी की बात की, तो आरोपी ने उसे जातिसूचक शब्दों से अपमानित किया और जान से मारने की धमकी दी। पीड़िता ने बताया कि वह आरोपी के चंगुल से निकलने की कोशिश कर रही थी, लेकिन आरोपी ने उसे धमकी देकर चुप करा दिया।अब पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी कर रही है।
यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में महिला और उसके बेटे को दबंगों ने पीटा
यह भी पढ़ें:बिजली विभाग में तीन माह में रिश्वतखोरी के कई मामले उजागर
यह भी पढ़ें:बाढ़ से बर्बाद फसल का सर्वे अटका, डीएम ने अधिकारियों को लगाई फटकार
यह भी पढ़ें:नाम बदलने के प्रकरण पर सपा सांसद रुचि वीरा का तीखा हमला