/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/28/j-2025-09-28-11-51-18.png)
Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता l मुरादाबाद के गलशहीद थाना क्षेत्र में शनिवार सुबह एक युवक का शव नाले में मिलने से सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान मुगलपुरा थाना क्षेत्र के जामा मस्जिद चौराहा निवासी महफूज अली (35) के रूप में हुई है, जो लोहे की शीट बनाने का काम करता था।
पोस्टमार्टम में डूबने से मौत की पुष्टि
गलशहीद थाना प्रभारी पवन कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम में डूबने से मौत की पुष्टि हुई है। आशंका जताई जा रही है कि नशे की हालत में महफूज नाले में गिर गया और उसकी मौत हो गई। महफूज नशे का आदी था और अक्सर शराब पीता था।
महफूज के परिवार में दो बेटे अयान और अलीशान हैं। सात महीने पहले उसकी पत्नी ने उसे तलाक देकर छोड़ दिया था। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
यह भी पढ़ें: 15 घंटे बाद रामगंगा नदी से मिला युवक का शव
यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में युवक पर पेट्रोल डालकर आग लगाने का आरोप, तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज
यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में सेवा सुशासन और गरीब कल्याण पर चित्र प्रदर्शनी का समापन
यह भी पढ़ें: भगवान श्री सत्य सांई बाबा के 100वें जन्मोत्सव पर मुरादाबाद में रथ यात्रा का भव्य आयोजन