Advertisment

Moradabad: मुरादाबाद में युवक पर जानलेवा हमला, पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप l

Moradabad: मुरादाबाद के छजलैट थाना क्षेत्र में एक युवक पर जानलेवा हमला हुआ है । पीड़ित युवक का आरोप है कि पुलिस ने मेडिकल रिपोर्ट के बाद भी मुकदमा दर्ज नहीं किया है और आरोपी अभी तक फरार हैं।

author-image
Narendra Singh
वाईबीएन

Photograph: (moradabad)

मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता l  मुरादाबाद के छजलैट थाना क्षेत्र में एक युवक पर जानलेवा हमला हुआ है। पीड़ित युवक का आरोप है कि पुलिस ने डाक्टरी रिपोर्ट के बाद भी मुकदमा दर्ज नहीं किया है और आरोपी अभी तक फरार हैं।

पीड़ित ने पुलिस पर आरोपियों को बचाने का आरोप लगाया है

छजलैट थाना क्षेत्र के गांव सुंडाला फरीदपुर निवासी रविन्द्र पुत्र रामओतार सिंह ने बताया कि 18 सितंबर की शाम को वह एमएस ब्रादर्स फर्म कोकरपुर से काम कर वापस अपने घर आ रहा था। फर्म के बाहर खड़े शेरवा निवासी नीरज और रोहित ने अपने दस साथियों के साथ मिलकर उस पर हमला कर दिया। आरोपियों ने सरियों और लाठी-डंडों से हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। पीड़ित का आरोप है कि पुलिस ने सरकारी अस्पताल में डाक्टरी कराई, लेकिन अभी तक न तो आरोपी पकड़े गए हैं और न ही कोई कार्रवाई हुई है। पीड़ित ने पुलिस पर आरोपियों को बचाने का आरोप लगाया है।

पीड़ित ने पुलिस से मांग की है कि आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया जाए और न्याय दिलाया जाए। पीड़ित का कहना है कि वह न्याय के लिए पुलिस के चक्कर लगा रहा है, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।

यह भी पढ़ें: मुरादाबाद SSP ने किए बड़े फेरबदल, ठाकुरद्वारा सीओ गौरव त्रिपाठी से छीनी सर्किल

Advertisment

यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में सीता रसोई की तरफ से पितृ पक्ष की अमावस्या के अवसर पर भंडारे का आयोजन किया l

यह भी पढ़ें: कानपुर में हुई कार्यवाही के खिलाफ प्रदर्शन, कुन्दरकी में मुस्लिम युवकों ने जताया रोष l

यह भी पढ़ें: सोनकपुर थाने के निर्माण को मंजूरी, 6.59 करोड़ से होगा दो मंजिला भवन l

Advertisment
Advertisment
Advertisment