/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/21/tyurtu-2025-09-21-16-01-05.jpg)
गौरव कुमार त्रिपाठी (सीओ ठाकुरद्वारा ) Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता l मुरादाबाद के SSP सतपाल अंतिल ने क्राइम कंट्रोल में नाकाम ठाकुरद्वारा सर्किल के सीओ गौरव त्रिपाठी से सर्किल छीनकर उन्हें पुलिस ऑफिस से अटैच कर दिया है। इसके अलावा जिले के तीन थाना प्रभारियों के कार्यक्षेत्र में भी बदलाव किया है।
थाना प्रभारियों के कार्यक्षेत्र में बदलाव शेड्यूल
- ठाकुरद्वारा के SHO जसपाल सिंह ग्वाल: ठाकुरद्वारा से हटाकर कुंदरकी भेजा गया है।
- छजलैट के थाना प्रभारी संजय कुमार पांचाल: ठाकुरद्वारा का SHO बनाकर भेजा गया है।
- कुंदरकी के थाना प्रभारी प्रदीप कुमार: अब छजलैट थाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
डिप्टी एसपी गौरव को लेकर लगातार शिकायतें सामने आ रही थीं,गोकशी और महिला अपराधों पर नकेल कसने में रहे नाकाम जिसके बाद SSP ने यह फैसला लिया।
यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में शरिक साठा गैंग के तीन सदस्य गिरफ्तार: 7 लग्जरी गाड़ियां बरामद, चोरियों की गाड़ियों में असली नम्बर प्लेट लगाते थे l
यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में निर्माण श्रमिकों के लिए स्वास्थ्य शिविर का आयोजन l
यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में रामगंगा नदी का खतरा: कुंदरकी के राजेड़ा पुल पर तेज कटान, ठाकुर जयवीर सिंह ने अधिकारियों के साथ की जांच
यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में एमडीए कर्मचारियों ने उठाई आवाज: उपाध्यक्ष को सौंपा ज्ञापन, न्यूनतम वेतनमान और भत्तों की मांग