/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/21/htgh-2025-09-21-10-00-34.jpg)
Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता l मुरादाबाद के सोनकपुर थाने के निर्माण को मंजूरी मिल गई है। पीडब्ल्यूडी 6.59 करोड़ रुपये की लागत से दो मंजिला थाने का निर्माण करेगा। थाने के ग्राउंड फ्लोर पर मालखाना, कार्यालय, हवालात और थाना प्रभारी का कार्यालय होगा, जबकि प्रथम मंजिल पर पुलिसकर्मियों के रहने के लिए बैरक का निर्माण होगा।
पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता राजेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि थाने का निर्माण एक साल में पूरा होगा
पीडब्ल्यूडी ने थाने के निर्माण के लिए तकनीकी टेंडर जारी किया है, जिसमें पांच लोगों ने भाग लिया है। शीघ्र ही वित्तीय टेंडर जारी किया जाएगा। पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता राजेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि थाने का निर्माण एक साल में पूरा होगा।
सोनकपुर थाना 2021 में संभल जिले में हजरतगढ़ी थाना जाने के बाद मुरादाबाद जिले में नए थाने के रूप में सृजित किया गया था। तब से यह थाना अस्थायी कमरों में संचालित हो रहा था। अब नए भवन के निर्माण से थाने की कार्यक्षमता बढ़ेगी और पुलिसकर्मियों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी।
एसएसपी स्तर से पांच एकड़ जमीन की खरीद पहले ही की जा चुकी है। शासन ने पीडब्ल्यूडी को एस्टीमेट बनाकर भेजने के निर्देश दिए थे, जिसे मंजूर कर लिया गया है।
यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में रामगंगा नदी का खतरा: कुंदरकी के राजेड़ा पुल पर तेज कटान, ठाकुर जयवीर सिंह ने अधिकारियों के साथ की जांच
यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में एमडीए कर्मचारियों ने उठाई आवाज: उपाध्यक्ष को सौंपा ज्ञापन, न्यूनतम वेतनमान और भत्तों की मांग
यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में शरिक साठा गैंग के तीन सदस्य गिरफ्तार: 7 लग्जरी गाड़ियां बरामद, चोरियों की गाड़ियों में असली नम्बर प्लेट लगाते थे l
यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में निर्माण श्रमिकों के लिए स्वास्थ्य शिविर का आयोजन l