Advertisment

Moradabad: कानपुर में हुई कार्यवाही के खिलाफ प्रदर्शन, कुन्दरकी में मुस्लिम युवकों ने जताया रोष l

Moradabad: कुंदरकी की मुख्य सड़कों पर हाथ मे मुस्लिम बैनर लिए युवकों ने प्रदर्शन किया। प्रदर्शन नगर की मुख्य सड़कों से होकर गूलर चौराहे तक किया गया।

author-image
Narendra Singh
वाईबीएन

कुन्दरकी में प्रदर्शन करते मुस्लिम युवक Photograph: (moradabad)

मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता l मुरादाबाद के कुंदरकी थाना क्षेत्र में मुस्लिम युवकों ने कानपुर में हुई मुस्लिम युवकों पर कार्यवाही के विरोध में जुलूस के रूप में प्रदर्शन किया। गौरतलब है कि कानपुर में ईद-ए-मिलाद-उन नबी के जुलूस के दौरान आई लव मोहम्मद का बोर्ड लगाया गया था l  

पुलिस ने नई परंपरा बताते हुए बोर्ड को हटा दिया और कई मुस्लिम नौजवानों के खिलाफ कार्रवाई भी की

I Love Muhammad वाले बोर्ड के विरोध में हिंदू समुदाय के लोग खड़े हो गए, जिसके बाद दोनों समुदाय आमने-सामने आ गए थे. तथा ,कानपुर पुलिस ने मामले को शांत करवाते हुए I Love Muhammad का बोर्ड चौराहे से हटवा दिया था. पुलिस ने तर्क दिया कि इससे पहले कभी ऐसा बोर्ड नहीं लगाया गया. पुलिस ने नई परंपरा बताते हुए बोर्ड को हटा दिया और कई मुस्लिम नौजवानों के खिलाफ कार्रवाई भी की थी  l 

प्रदर्शनकारियों ने कहा - कानपुर में आयी लव मुहम्मद बोर्ड लगाने पर मुस्लिम युवकों पर की गई कार्यवाही वापस लो 

Advertisment

जिसके विरोध में कुंदरकी की मुख्य सड़कों पर हाथ मे मुस्लिम बैनर लिए युवकों ने प्रदर्शन किया। प्रदर्शन नगर की मुख्य सड़कों से होकर गूलर चौराहे तक किया गया। प्रदर्शनकारियों के अनुसार कानपुर में आयी लव मुहम्मद बोर्ड लगाने पर मुस्लिम युवकों पर की गई कार्यवाही वापस ली जाए ,जो गलत कार्यवाही की गई है। ये देश हिन्दू-मुस्लिम सबका रहने के लिए देश है, कहीं जय श्री के नारे लगते हैं तो कहीं अल्लाह हु अकबर के।

यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में रामगंगा नदी का खतरा: कुंदरकी के राजेड़ा पुल पर तेज कटान, ठाकुर जयवीर सिंह ने अधिकारियों के साथ की जांच

यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में एमडीए कर्मचारियों ने उठाई आवाज: उपाध्यक्ष को सौंपा ज्ञापन, न्यूनतम वेतनमान और भत्तों की मांग

Advertisment

यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में शरिक साठा गैंग के तीन सदस्य गिरफ्तार: 7 लग्जरी गाड़ियां बरामद, चोरियों की गाड़ियों में असली नम्बर प्लेट लगाते थे l

यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में निर्माण श्रमिकों के लिए स्वास्थ्य शिविर का आयोजन l

Advertisment
Advertisment