/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/05/retdf-2025-09-05-08-13-58.jpg)
एबीवीपी DM ऑफिस पर प्रदर्शन Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता मुरादाबाद में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) की महानगर इकाई ने जिला अधिकारी कार्यालय के बाहर प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा। यह ज्ञापन प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को संबोधित था।
विद्यार्थियों पर हुए लाठीचार्ज और कार्रवाई के खिलाफ प्रदर्शन किया
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने (एबीवीपी) हाल ही के दिनों में लखनऊ के श्रीरामस्वरूप विश्वविद्यालय में विद्यार्थियों पर हुए लाठीचार्ज और कार्रवाई के खिलाफ प्रदर्शन किया। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि, बाहरी गुंडों के हमले, विश्वविद्यालय प्रशासन की अनियमितताओं और अवैध पाठ्यक्रम संचालन के विरुद्ध तत्काल कठोर कार्रवाई हो। प्रदर्शन में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और छात्र मौजूद रहे।
विश्वविद्यालय द्वारा किए गए अवैध कब्जे और निर्माण को तत्काल हटाने की मांग की
एबीवीपी ने लाठीचार्ज की उच्चस्तरीय जांच और दोषियों पर मुकदमा दर्ज करने, अवैध पाठ्यक्रम संचालन पर कार्रवाई और दोषी प्रशासनिक अधिकारियों पर कड़ी कार्यवाही, छात्रों का निष्कासन वापस लेने और अवैध वसूली की जांच करने, और विश्वविद्यालय द्वारा किए गए अवैध कब्जे और निर्माण को तत्काल हटाने की मांग की। महानगर मंत्री गौरव क्षत्रिय ने कहा कि शांतिपूर्ण आंदोलन कर रहे परिषद कार्यकर्ताओं और छात्रों पर पुलिसकर्मियों और बाहरी गुंडों द्वारा किए गए हमले की उच्चस्तरीय जांच कर दोषियों पर मुकदमा दर्ज किया जाए। महानगर सहमंत्री छवि नाथ अरोरा ने कहा कि छात्रों का निष्कासन वापस लिया जाए और अवैध वसूली की जांच कर रिपोर्ट सार्वजनिक की जाए। एबीवीपी ने चेतावनी दी है कि यदि 48 घंटे के भीतर उपरोक्त मांगों पर ठोस कार्रवाई नहीं की जाती है, तो परिषद प्रदेशव्यापी आंदोलन करने के लिए बाध्य होगी।
यह भी पढ़ें: मैं नशा मुक्ति केन्द्र से बाहर जाना चाहता था, अरुण ने भी कोई मदद नहीं की; आरोपी भानुप्रताप
यह भी पढ़ें: गंगा में नहाते समय 17 वर्षीय युवक डूबा, तलाश जारी
यह भी पढ़ें:डीएम अनुज सिंह ने स्पाइस लाउंज एंड बार का लाइसेंस सस्पेंड किया; पुलिस ने की थी लाइसेंस सस्पेंड की सिफारिश
यह भी पढ़ें:प्रेमिका के घर पहुंचे युवक पर जानलेवा हमला; आरोप है कि युवक की गर्दन पर धारदार हथियार से वार किया गया