/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/15/efef-2025-11-15-13-22-56.png)
Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता l मुरादाबाद में अब हादसों के केसों की विवेचना भी हत्या की तर्ज पर की जाएगी। विवेचना के दौरान विवेचक दुर्घटनाओं से जुड़े साक्ष्य जुटाएंगे और गवाह, आरोपी, घायलों के वीडियो बयान भी दर्ज करेंगे, ताकि कोर्ट में मजबूती के साथ केस की पैरवी कर हादसों के जिम्मेदार चालकों को सजा दिलाई जा सके।
यातायात पुलिस और सिविल पुलिस ने जिले के सभी थाना क्षेत्रों में लोगों से संवाद किया
एसएसपी सतपाल अंतिल ने अधीनस्थ अधिकारियों के साथ मीटिंग कर निर्देश दिए हैं कि इन केसों की विवेचना पूरी गंभीरता से की जाए। रोड सेफ्टी अभियान के दौरान यातायात पुलिस और सिविल पुलिस ने जिले के सभी थाना क्षेत्रों में लोगों से संवाद किया और उन्हें यातायात नियम तोड़ने से होने वाले नुकसान के बारे में विस्तार से बताया गया है।
विवेचना सब इंस्पेक्टर और इंस्पेक्टर स्तर के विवेचक की करें
एसएसपी निर्देश दिए कि संबंधित विभागों के साथ मीटिंग कर वहां हादसे रोकने के इंतजाम किए जाएं। इसके अलावा हादसों की विवेचना में कोई लापरवाही नहीं बरती जाए। इनकी विवेचना पूरी गंभीरता से की जाए। विवेचना सब इंस्पेक्टर और इंस्पेक्टर स्तर के विवेचक की करें। मजबूत चार्जशीट तैयार कर उसे कोर्ट में पेश किया जाए ताकी हादसों की जिम्मेदार आरोपियों को सजा दिलाई जा सके।
यह भी पढ़ें: पति ने पत्नी को दिया तीन तलाक, तीसरी शादी करने का आरोप
यह भी पढ़ें: एकता पदयात्रा के दौरान नोकझोंक, भाजपा नेताओं में तनाव
यह भी पढ़ें: शिशु वाटिका इंटर कॉलेज और एस.वी. पब्लिक स्कूल में मनाया गया 72वां बाल दिवस
यह भी पढ़ें: जाम से मुक्ति के लिए 65 प्राइवेट पार्किंग चिह्नित; नगर निगम ने उठाया बड़ा कदम
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us