/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/14/rty-2025-09-14-09-13-06.png)
Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता मुरादाबाद में राज्य कर विभाग ने पटना (बिहार) स्थित मुनिजी ट्रांसपोर्ट कंपनी के खिलाफ टेक्स चोरी का मुकदमा दर्ज कराया है। आरोप है कि यह ट्रांसपोर्ट कंपनी लंबे समय से फर्जी और कूट रचित प्रपत्र तैयार कर माल ढुलाई के नाम पर बड़े पैमाने पर टैक्स चोरी कर रही थी, जिससे सरकारी राजस्व को भारी नुकसान पहुंचाया जा रहा था। थाना सिविल लाइन पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
विभाग की सचल दल चौथी इकाई मुरादाबाद की टीम ने इस कंपनी के कई वाहनों को जांच के दौरान पकड़ा था
राज्य कर अधिकारी सुनील कुमार डागर ने सिविल लाइंस थाना पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि, मुनिजी ट्रांसपोर्ट कंपनी का मुख्यालय पटना (बिहार) में है और इसका एक ब्रांच ऑफिस कुम्भ रोड, मंडी गोविंदगढ़ (पंजाब) में भी है। विभाग की सचल दल चौथी इकाई मुरादाबाद की टीम ने इस कंपनी के कई वाहनों को जांच के दौरान पकड़ा था। गहन जांच में पाया गया कि कंपनी फर्जी प्रपत्रों का इस्तेमाल कर लगातार राजस्व की क्षति पहुंचा रही थी।
राज्य कर विभाग की टीम ने जब कंपनी के कागजातों की विस्तार से जांच की, तो बड़े पैमाने पर फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ। इसके बाद विभाग ने सिविल लाइंस थाने में तहरीर देकर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कराने और कठोर कार्रवाई करने की मांग की।
सिविल लाइंस थाना प्रभारी निरीक्षक मनीष सक्सेना ने बताया कि राज्य कर विभाग की तहरीर के आधार पर मुनिजी ट्रांसपोर्ट कंपनी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस अब इस मामले की जांच कर रही है और जांच के दौरान जो भी तथ्य सामने आएंगे, उनके आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें:बिलारी में कक्षा सात का छात्र लापता; छह दिन पहले स्कूल जाने के लिए घर से निकला था l
यह भी पढ़ें:गौतम बुद्ध पार्क में निर्माण रोकने पर मायावती ने राज्य सरकार को धन्यवाद दिया
यह भी पढ़ें:द बार एसोसिएशन एंड लाइब्रेरी के वार्षिक चुनाव के दौरान हुई मारपीट में 5 वकीलों पर FIR
यह भी पढ़ें:मार्कशीट का फर्जीबाड़ा; दो नामजद दो अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज।