/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/05/dgsdg-2025-10-05-13-01-22.png)
Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता l मुरादाबाद में अवैध खनन के खिलाफ खनन विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। खनन अधिकारी राघवेंद्र सिंह ने शनिवार को छजलैट क्षेत्र में छापेमारी कर दो जेसीबी मशीनें जब्त कीं। ये जेसीबी ईंट भट्ठे के लिए अवैध खनन में शामिल थीं।
24 घंटे में चार जेसीबी जब्त
खनन अधिकारी ने बताया कि बीते 24 घंटों में अवैध खनन के आरोप में चार जेसीबी मशीनें जब्त की गई हैं। ये कार्रवाई खनन माफियाओं पर नकेल कसने के लिए की जा रही है। जब्त की गई जेसीबी में से एक छजलैट थाने के पीछे और दूसरी मकपुरी क्षेत्र से पकड़ी गई थी।
मुरादाबाद में अवैध खनन के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। खनन अधिकारी ने बताया कि अवैध खनन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और किसी भी कीमत पर अवैध खनन नहीं होने दिया जाएगा l
यह भी पढ़ें: मुरादाबाद सीजेएम कोर्ट में अधिवक्ता के साथ मारपीट: जमानत कराने आए आरोपियों ने अधिवक्ता पर हमला किया
यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में विवाहिता पर जुल्म: पति ने तीन तलाक दिया, तीन तीन दिन तक भूखा रखा
यह भी पढ़ें: जिलाधिकारी की अध्यक्षता में तहसील कांठ में आयोजित हुआ सम्पूर्ण समाधान दिवस
यह भी पढ़ें: ठाकुरद्वारा में डॉक्टरों की लापरवाही से जच्चा की मौत मासूम ने जन्म लेते ही खो दी मां अस्पताल में हंगामा