/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/04/t1-2025-10-04-21-22-46.jpg)
Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता l मुरादाबाद के मझोला थाना इलाके में एक विवाहिता ने पति और ससुराल वालों पर दहेज की मांग, मारपीट, जान से मारने की धमकी और तीन तलाक देने का आरोप लगाया है। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने पति समेत छह नामजद आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पीड़िता के अनुसार शादी के बाद से ही फरदीन मायके से दहेज लाने का दबाव बनाने लगा
मुरादाबाद के थाना मझोला थाना क्षेत्र की रहने वाली महक ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि उसकी शादी इसी साल 11 फरवरी को फरदीन निवासी सफेद कोठी जयंतीपुर रोड करुला से हुई थी। पीड़िता के अनुसार शादी के बाद से ही फरदीन मायके से दहेज लाने का दबाव बनाने लगा। विरोध करने पर वह अक्सर मारपीट करता और कई-कई दिन तक खाना-पानी तक नहीं देता था।
पीड़िता ने बताया कि उसके देवर रिहान, ननद रुखसार, ननद महक और सास नरगिस भी उसे लगातार प्रताड़ित करते रहे। सभी लोग उससे मायके से पांच लाख रुपये लाने की मांग कर रहे थे। पीड़िता ने बताया कि फरदीन ने उसके बैंक खाते में जमा 25,000 रुपये भी धमकाकर निकलवा लिए।
पीड़िता के मुताबिक उसका पति फरदीन अपराध प्रवृत्ति का व्यक्ति है, जिसके कई मुकदमे दिल्ली की अदालतों में विचाराधीन हैं। लगभग दो माह पहले फरदीन ने बेरहमी से लात-घूंसों और बेल्ट से मारपीट की और गला दबाकर जान से मारने की कोशिश की। इसके बाद उसने तीन तलाक देकर घर से निकाल दिया।
पीड़िता बताया कि तब से वह मायके और रिश्तेदारों के घर भटक रही है। अब फरदीन और उसके परिवार के लोग उसे झूठे मुकदमों में फंसाने और गंभीर अंजाम भुगतने की धमकी दे रहे हैं।
इस संबंध में मझोला थाना प्रभारी निरीक्षक रविंद्र कुमार ने बताया कि पीड़िता की तहरीर के आधार पर छह नामजद आरोपियों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न, मारपीट, धमकी और तीन तलाक की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है और आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़, दो गिरफ्तार
यह भी पढ़ें: नि:शुल्क दलहन और तिलहन बीज मिनीकिट के लिए ई-लॉटरी से चयनित कृषकों की सूची जारी
यह भी पढ़ें: जुम्मे की नमाज में ड्रोन कैमरे से निगरानी: चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात, नमाज बाद कौम की तरक्की; आपसी भाईचारे के लिए की गई दुआ
यह भी पढ़ें: बाथरूम में रखी पानी से भरी बाल्टी में दो वर्षीय मासूम की डूब कर हुई मौत