Advertisment

Moradabad news: मुरादाबाद सीजेएम कोर्ट में अधिवक्ता के साथ मारपीट:  जमानत कराने आए आरोपियों ने अधिवक्ता पर हमला किया

Moradabad news: मुरादाबाद के सीजेएम न्यायालय परिसर में बीते शुक्रवार को जमानत कराने आए दो आरोपियों ने एक अधिवक्ता से गाली-गलौज करते हुए मारपीट कर दी । मौके पर मौजूद अधिवक्ताओं ने बीच-बचाव कर मामले को शांत कराया।

author-image
Abdul Wajid
वाईबीएन

Photograph: (moradabad)

मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता l मुरादाबाद के सीजेएम न्यायालय परिसर में बीते शुक्रवार को जमानत कराने आए दो आरोपियों ने एक अधिवक्ता से गाली-गलौज करते हुए मारपीट कर दी। मौके पर मौजूद अधिवक्ताओं ने बीच-बचाव कर मामले को शांत कराया। पुलिस ने पीड़ित अधिवक्ता की तहरीर पर दोनों आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

पूर्व में मोहसिन के खिलाफ सरकार बनाम मोहसिन थाना कटघर में मुकदमे दर्ज कर रखे हैं

थाना कटघर इलाके के करूला रहमत नगर निवासी मोहम्मद फहीक अधिवक्ता हैं। सिविल लाइंस थाना पुलिस को दी गई तहरीर में अधिवक्ता मोहम्मद फहीम ने बताया कि उन्होंने पूर्व में मोहसिन के खिलाफ सरकार बनाम मोहसिन थाना कटघर में मुकदमे दर्ज कर रखे हैं।

अधिवक्ता के अनुसार बीते शुक्रवार को मोहसिन और मोनिस सीजेएम न्यायालय में अपनी जमानत कराने पहुंचे थे। लगभग दोपहर 2:40 बजे जमानत प्रक्रिया पूरी होने के बाद जब दोनों आरोपी कर्मिशियल कोर्ट की ओर जा रहे थे, तभी अधिवक्ता फहीम से उनका सामना हो गया।

Advertisment

इस दौरान मोहसिन और मोनिस ने अधिवक्ता को देखकर गुस्से में कहा कि अब तुझसे कुछ नहीं होगा, हमने आज जमानत करा ली है। आरोपी गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देने लगे। जब अधिवक्ता ने विरोध किया तो दोनों ने मारपीट शुरू कर दी।

मौके पर मौजूद अधिवक्ता मौलाना मुख्तार वारसी और अरविंद कुमार शर्मा सहित अन्य लोगों ने बीच-बचाव कर पीड़ित अधिवक्ता को बचाया। इसके बाद दोनों आरोपी धमकी देते हुए वहां से भाग निकले। जिसके बाद अधिवक्ता ने पुलिस को सूचना दी।

सिविल लाइंस थाना प्रभारी निरीक्षक मनीष सक्सेना ने बताया कि अधिवक्ता की तहरीर के आधार पर दो नामजद आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

Advertisment

यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़, दो गिरफ्तार

यह भी पढ़ें: नि:शुल्क दलहन और तिलहन बीज मिनीकिट के लिए ई-लॉटरी से चयनित कृषकों की सूची जारी

यह भी पढ़ें: जुम्मे की नमाज में ड्रोन कैमरे से निगरानी: चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात, नमाज बाद कौम की तरक्की; आपसी भाईचारे के लिए की गई दुआ

Advertisment

यह भी पढ़ें: बाथरूम में रखी पानी से भरी बाल्टी में दो वर्षीय मासूम की डूब कर हुई मौत

Advertisment
Advertisment